भोपाल के बड़े शिक्षा समूह और बिल्डर के ठकानों पर आयकर का छापा, एक साथ कालेज, घर, दफ्तर पहुंची टीमें

भोपाल के बड़े शिक्षा समूह और बिल्डर के ठकानों पर आयकर का छापा, एक साथ कालेज, घर, दफ्तर पहुंची टीमें
X
प्रदेश में उच्च शिक्षा के बड़े निजी समूह सेज एवं सागर बिल्डर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को अचानक छापे की कार्रवाई शुरू कर दी। आयकर की टीमें सेज के दफ्तर, कॉलेज, घर पहुंची और सर्चिंग शुरू कर दी। विभाग को आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायतें मिली थीं।

भोपाल। प्रदेश में उच्च शिक्षा के एक बड़े निजी समूह सेज एवं सागर बिल्डर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को अचानक छापे की कार्रवाई शुरू कर दी। आयकर की टीमें सेज के दफ्तर, कॉलेज, घर पहुंची और सर्चिंग शुरू कर दी। विभाग को आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायतें मिली थीं। एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गइ है। सागर कालेज, सागर बिल्डर व डेवलपर के घर, दफ्तर और सेज कालेज पर कार्यवाई जारी है।


Tags

Next Story