भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए विधायक संजय के ठिकानों पर आयकर का छापा, रेत और शराब के कारोबारी हैं विधायक

भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए विधायक संजय के ठिकानों पर आयकर का छापा, रेत और शराब के कारोबारी हैं विधायक
X
आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए तेंदूखेंडा विधायक संजय शर्मा के ठिकानों पर धावा बोल दिया। विधायक रेत और शराब के बड़े कारोबारी हैं। छापे की कार्रवाई शर्मा के जबलपुर, कटनी, अनूपपुर, शहडोल स्थित आवास और कार्यालयों में एक साथ की गई है। आयकर टीम ने एक अन्य खनन कंपनी के ठिकानों पर भी छापा मारा है। तेंदूखेड़ा में अधिकारी आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

भोपाल। आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए तेंदूखेंडा विधायक संजय शर्मा के ठिकानों पर धावा बोल दिया। विधायक रेत और शराब के बड़े कारोबारी हैं। छापे की कार्रवाई शर्मा के जबलपुर, कटनी, अनूपपुर, शहडोल स्थित आवास और कार्यालयों में एक साथ की गई है। आयकर टीम ने एक अन्य खनन कंपनी के ठिकानों पर भी छापा मारा है। तेंदूखेड़ा में अधिकारी आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

हाल में मिला जबलपुर रेत खदानों का ठेका

तेंदूखेड़ा विधायक लंबे समय से शराब और रेत का व्यवसाय कर रहे हैं। उनका तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर समेत जबलपुर और कटनी में शराब और रेत से जुड़ा मुख्य काम है। हाल ही में इन्हें जबलपुर खनिज विभाग द्वारा रेत की खदानों का ठेका भी मिला है। आयकर विभाग की जबलपुर इन्वेस्टिगेशन टीम इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व कर रही है। जांच के लिए कई अधिकारी और कर्मचारी इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से बुलाए गए हैं। रात से ही ताक पर बैठी टीम द्वारा सुबह लगभग 6 बजे एक साथ तेंदूखेड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर और कटनी में छापे मारे गए।

Tags

Next Story