इंदौर में स्कायअर्थ ग्रुप के चावला, सचदेवा सहित तीन दलालों के ठिकानों पर आयकर का छापा, दस्तावेज, डायरियां जब्त कीं

इंदौर में स्कायअर्थ ग्रुप के चावला, सचदेवा सहित तीन दलालों के ठिकानों पर आयकर का छापा, दस्तावेज, डायरियां जब्त कीं
X
मध्यप्रदेश के इंदैार शहर में एक बार फिर आयकर विभाग (Income tax department) ने रियल इस्टेट (real estate) कारोबारियों को निशाना बनाते हुए दो बिल्डर (builder), तीन दलाल ( broker) और एक कालोनाइजर (colonizer) के यहां छापामारी (raid) की। आयकर टीम ने स्काय अर्थ लक्जूरिया समूह के बिल्डर और कालोनाइजर गोविंद चावला और सचदेवा के साथ ही तीन दलाल राजेश खेमानी, संजय कासलीवाल और विजय ओसवाल के ठिकानों पर छापामारी की। छापे के दौरान विभाग को चावला और सचदेवा के घर और दफ्तरों से भारी मात्रा में दस्तावेज मिले। तीनों दलालों के यहां से भी डायरियां जब्त हुईं।

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदैार शहर में एक बार फिर आयकर विभाग (Income tax department) ने रियल इस्टेट (real estate) कारोबारियों को निशाना बनाते हुए दो बिल्डर (builder), तीन दलाल ( broker) और एक कालोनाइजर (colonizer) के यहां छापामारी (raid) की। आयकर टीम ने स्काय अर्थ लक्जूरिया समूह के बिल्डर और कालोनाइजर गोविंद चावला और सचदेवा के साथ ही तीन दलाल राजेश खेमानी, संजय कासलीवाल और विजय ओसवाल के ठिकानों पर छापामारी की। छापे के दौरान विभाग को चावला और सचदेवा के घर और दफ्तरों से भारी मात्रा में दस्तावेज मिले। तीनों दलालों के यहां से भी डायरियां जब्त हुईं।

हाईलिंक प्रोजेक्ट के गुप्ता भी घेरे में

बांगड़दा से लेकर पश्चिमी क्षेत्र तक बड़े पैमाने पर कालोनाइजेशन करने वाले हाईलिंक प्रोजेक्ट के कालोनाइजर वीरेन्द्र गुप्ता को भी आयकर (Income tax department) ने निशाना बनाया है। गुप्ता शहर के बाहर हैं। उनके घर से भी दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

सबसे पहले स्कायअर्थ ग्रुप पर छापा

जानकारी के मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने रियल स्टेट स्कायअर्थ ग्रुप पर सबसे पहले छापेमारी की। स्कायअर्थ ग्रुप के समूह में स्काय लक्जरिया, स्काय पैलेस जैसे बड़ी बिल्डिंग है। टैक्स चोरी के शक में आज टीम ने ग्रुप के निदेशकों सागर चावला, निम्मी चावला, गोविंद चावला और नीरज सचदेवा के वहां जाकर छापा मारा। उनके घर और ऑफिस कि भी तलाशी ली गई। स्कायअर्थ समूह के इंदौर में 10 से 12 ठिकानें है। इन सभी ठिकानों पर आज विभाग ने छापेमारी की।

Tags

Next Story