भोपाल मंडल मालगाड़ियों की संख्या बढ़ने से बढ़ा रेल यातायात का लोड़,कई यात्री ट्रेनें हो रही लेट

भोपाल मंडल मालगाड़ियों की संख्या बढ़ने से बढ़ा रेल यातायात का लोड़,कई यात्री ट्रेनें हो रही लेट
X

भोपाल। यात्री सुविधा बढ़ाने रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। कई ट्रेन चलाने से लेकर पहले से चल रहीं स्पेशल ट्रेनों की समयावधि बढ़ा दी गई है। इधर मालगाडियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। पहले जहां 800 के करीब मालगाड़ियां दौड़ रही थी। तो वहीं इन दिनों यह संख्या बढ़कर एक हजार हो गई है। भोपाल रेल मंडल से रोजना 160 से अधिक मालगाड़ियां दौड़ रही है। इस वजह से रेलवे पटरियों पर लोड़ बढ़ गया है। जिस वजह से यात्री ट्रेनें घंटो लेट हो रही है। इसके चलते यात्रियों की खासी परेशानी हो रही है। रोजना औसतन एक दर्जन ट्रेनें 30 से लेकर तीन घंटे तक की देरी से आ रही है।

जनवरी में भोपाल-इटारसी

रेलवे की ओर से ट्रेनों का पटरी पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए रेलवे इन दिनों नई पटरियों को बिछाने में जुटा है तो वहीं पुराने रेल रूट पर दूसरी और तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। भोपाल से इटारसी के बीच तीसरी लाइन का काम करीब 70 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया था। 27 फीसदी काम बाकी है। जोकि जनवरी के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि इसका सीधा फायदा यात्रियों को होगा। पटरियां बढ़ने से ट्रेनों को समय पर चलाना आसान होगा तो वहीं इनकी रफ्तार भी बढ़ेगी। इसके साथ ही पटरियों पर लगे सिग्नल की संख्या बढ़ाने से लेकर आधुनिक तकनीक से युक्त सिग्नल लगाने का काम हो रहा है।

इटारसी से गुजरती है 110 ट्रेनें

इटारसी से कटनी और जबलपुर के बीच लगभग हर 24 घंटे में 110 से ज्यादा ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन अधिकांश ट्रेनों की रफ्तार कम है। औसत स्पीड 70 से 80 किमी होने के बाद भी ट्रेनें इस स्पीड पर नहीं चल रहा रहीं। इधर अधिकतम स्पीड 110 हो गई है, लेकिन कई ट्रेन जैसे ही स्पीड पकड़ती है, अन्य ट्रेनों को जगह देने के लिए उन्हें रूकना पड़ता है। इस वजह से अधिकांश ट्रेनें लेट हो रही हैं।

यह कदम उठाए

- भोपाल-इटारसी के बीच अभी सिर्फ 27 किमी की तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम बाकी है।

- बीना-कटनी के बीच 279 किमी लंबी तीसरी रेल लाइन बन रही है, जिसका 70 फीसदी काम हो गया है।

- राजगंजमंडी से राजगढ़ होते हुए 276 किमी की नई रेल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।

इनका कहना है

रेलवे इन दिनों ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और उन्हें समय पर चलाने पर ज्यादा जोर दे रहा है। लगातार नई पटरियों को बिछाने और दूसरी और तीसरी रेल लाइन डालने का काम हो रहा है। काम समय पर हो, इसका पर भी रेलवे का जोर है। भोपाल-इटारसी तीसरी लाइन का काम तेजी से चल रहा है।

राहुल श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पमरे

Tags

Next Story