पेट्रोल-डीजल कीमत में वृद्धि से परिवहन खर्च में वृद्धि, फल-सब्जियों के उछले दाम, आसमान छूने लगे नींबू और मिर्च के भाव

भोपाल। कोरोनाकाल से बढ़ी महंगाई से लोग पहले से ही परेशान है और अब पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्य वृद्धि ने बजट में सेंध लगाई है। फलों और सब्जियों के बढ़ते दाम ने हर घर के बजट को बिगाड़ दिया है। कुछ सब्जियों के दाम फलों से भी महंगे हो गए है। एक नींबू 5 रुपए में बिक रहा है तो खान-पान के स्वाद में चटपटा बनाने वाली मिर्ची भी 100 रुपए किलो के भाव पर बिक रही है। फलों में केला 50 से 60 रुपए दर्जन, तरबूज 20 से 25 रुपए किलो, खरबूजा 25 से 30 रुपए और संतरा 80 रुपए, पपीता 20 से 30 रुपए ,अंगूर 80 से 100 रुपए, सेब 100 रुपए के पार क्वालिटीनुसार 200 रुपए किलो तक के भाव बिक रहा।
ये हैं बाजार के हालात
गौरतलब है कि सब्जियां महंगी होने से उपभोक्ता आधा किलो और पाव भर से काम चलाने लगे है। जमाखोरी और ट्रांसपोर्टेशन खर्च में बढ़ोतरी से कई तरह के सब्जियों के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। नवरात्र और रमजान के चलते राजधानी के हाट बाजारों में बिक रहे फलों और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। खासकर हरी सब्जियों के दाम में तो पिछले दो-तीन दिनों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। आलू कारोबारियों के मुताबिक इस बार आलू का उत्पादन लगभग 10 फीसदी कम हुआ है। अभी सीजन की वजह से आलू सस्ता मिल रहा है,लेकिन आने वाले दिनों में आलू के भाव भी तेजी से ऊपर जा सकते हैं। इसी तरह भिंडी, परवल,खीरा, घीया, तोरई समेत कई और सब्जियां भी रुला रही है। करेला 80 रुपए के भाव मिल रहा है। अमूमन नवरात्र में प्याज के दाम घट जाते हैं, लेकिन इस बार प्याज भी 20 से 30 प्रति किलो बिक रहे हैं। गाजर 40 रुपए प्रति किलो, अदरक 70 से 80 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च 60 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। सामान्य सब्जियों के दाम 30 से 60 रुपए किलो हो गए है। जहां कुछ दिनों पूर्व टमाटर 10 रुपए किलो थे वह भी अब 30 रुपए किलो बोला जाने लगा है। हालात यह है कि जो सब्जी विके्रता बेचने के लिए ठेला भर-भर के सब्जियां लाते थे वे भी अब महंगाई के चलते पहले की अपेक्षा कम सब्जियां बेचते नजर आ रहे है। सब्जियों के फुटकर विके्रता और मंडी व्यापारियों के मुताबिक गर्मी के चलते क्षेत्र में सब्जियों की आवक कम हुई है। जिस कारण 10 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर सीधे 30 रुपए किलो बिक रहा है। आलू 20 से 25 रुपए तो प्याज भी 20 से 30 रुपए किलो क्वालिटीनुसार के भाव है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS