MP POLICE: अब अपराधियों की खैर नहीं, महिला पुलिसकर्मियों की बढ़ी ताकत, CM शिवराज ने 250 स्कूटी की सौंपी चाबी

भोपाल : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज 250 महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी की चाबी सौंपी। साथ ही उन्हें खुले मंच से सम्मानित कर उनका अभिनन्दन किया। इस दौरान सीएम ने महिला पुलिसकर्मियो द्वारा निकाली जा रही भव्य रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि महिलाओं की ये रैली अपराधियों के लिए संदेश है कि अब गुहेगारो को बक्शा नहीं जाएगा।सीएम शिवराज के द्वारा शुरू की गई इस पहल का मुख्या उदेश है कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।
इन रास्तों पर निकाली गई रैली
बता दें कि ये रैली भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर विजय द्वार, कंट्रोल रूम चौराहा, राजभवन तिराहा से रोशनपुरा, टीटी नगर, प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चौक, रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, राजभवन तिराहा से लालपरेंड ग्राउंड पर खत्म होगी। इसके द्वारा बालकों/पुरुषों को लैंगिक समानता एवं संस्कारों का ज्ञान देने के साथ ही महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाने की पहल की गई है।
शिवराज की ये पहल मील का पत्थर साबित होगा
आज का दिन काफी महत्पूर्ण है क्योकि अब महिला पुलिस कर्मियों की ताकत और बढ़ गई है। प्रदेश के विभिन्न थानों में संचालित हो रही 950 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क को सशक्त बनाने के लिए दोपहिया वाहनों की सौगात दी जा रही है। ताकि गाड़ी में आती पुलिसवालियों को देख अपराधी थार थार कापे। मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि बेटी की सुरक्षा एक बड़ा विषय है. इसके लिए जो कुछ बन सका करेंगे. ये पहल मील का पत्थर साबित होगा. बेटियों के खिलाफ अपराध को लेकर बेहद सख्त है. चाहे कोई हो छोड़ेंगे नहीं, फिर फांसी और बुलडोजर में सोचेंगे नहीं. महिला अपराध नियंत्रित करना मकसद है. बेटियों की स्कूटी देख अपराधी काप जाना चाहिए।
नरोत्तम मिश्रा ने महिलाओं के लिए कही ये बात
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नारी शक्ति के आत्म बल को बढ़ाने के लिए सीएम शिवराज ने बहुत काम किया है. लाडली बहना योजन के तहत बहुत लाभ बहनों को मिला. कुछ साल पहले पीछे की ओर जाओगी, तो महिला डेस्क महिला थाना, ऊर्जा डेस्क जैसी कोई व्यवस्था नहीं थी. ये सब सीएम शिवराज ने धरातल पर उतारा है. सिर्फ आपको ही स्कूटी नहीं मिल रही, स्कूल और कॉलेज में भी इसी महीने दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS