Kerwa Dam gates open; भारी बारिश की वजह से पानी का बढ़ा जलस्तर, कोलार के बाद केरवा डैम के खुले गेट

Kerwa Dam gates open; भारी बारिश की वजह से पानी का बढ़ा जलस्तर, कोलार के बाद केरवा डैम के खुले गेट
X
पिछले तीन दिनों से बारिश की वजह से नर्मदा, बेतवा, तवा, वैन गंगा, पेंच सहित प्रदेश की सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं। जलस्तर बढ़ने की वजह से बीते दिनों कोलर डैम के 2 गेट खोले गए थे । तो वही आज वाटर लेवल मेंटेन करने के लिए केरवा डैम के गेट खोले गए है।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीते कुछ दिनों से प्रदेशभर में रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है। कभी तेज तो कभी हल्की और मध्यम बौछारें पड़ रही हैं। पिछले तीन दिनों से बारिश की वजह से नर्मदा, बेतवा, तवा, वैन गंगा, पेंच सहित प्रदेश की सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं। जलस्तर बढ़ने की वजह से बीते दिनों कोलर डैम के 2 गेट खोले गए थे । तो वही आज वाटर लेवल मेंटेन करने के लिए केरवा डैम के गेट खोले गए है।

सिस्टम एक्टिव होने की वजह से बारिश का दौर जारी

भोपाल में बीते दिन देर रात गरज चमक के साथ तेज बारिश सिलसिला जारी है। जिससे वजह से कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। साथ ही कई कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, नॉार्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी है। इसके अलावा साउथ छत्तीसगढ़ में साइकोनिक सर्कुलेशन है। एक मानसून ट्रफ लाइन कोटाए रायसेनए सिवनीए रायपुर और ओडिशा से होते हुए गुजर रही है। वहींए पूर्वी.पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही हैं। दक्षिण मध्यप्रदेश से लगे इलाकों में इसका असर है। इन सभी कारणों से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।

Tags

Next Story