बढ़ते हादसे: ट्रैफिक पुलिस एक्टिव,अब बसें राजधानी में घुसीं तो होगी कार्रवाई , बसों के कारण बढ़ रहा यातायात दबाव

भोपाल। मप्र के अन्य जिलों से राजधानी में आने वाली यात्री बसों का परिवहन विभाग द्वारा रूट परमिट जारी किया था। उसके उल्लघंन में तय बस स्टैंड से राजधानी में प्रवेश अवैधानिक है एवं भोपाल शहर के अन्दर प्रवेश के कारण शहर में यातायात दबाव अधिक होने से हादसे हो रहे हैं। इस संबंध में, पूर्व में आयुक्त भोपाल संभाग एवं क्षेत्रीय परिवहन भोपाल द्वारा आदेश जारी किया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त, (यातायात), नगरीय पुलिस भोपाल ने मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों के अनुसार आदेश जारी किया है।
परमिट के उल्लंघन में बस स्टैंड से बसों का राजधानी में प्रवेश पूर्णत: अवैधानिक
अब यहां से ही गुजरेगी बसें
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास रायसेन रोड की ओर से आवागमन करने वाली बसें रायसेन-भोपाल, बेगमगंज-भोपाल, सागर-भोपाल, टीकमगढ़-भोपाल, छतरपुर-भोपाल, पन्ना-भोपाल, सतना-भोपाल,रीवा-भोपाल आदि जिनका क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा जारी परमिट आईएसबीटी बस स्टैंड तक का हैं, वे पटेल नगर, आनंद नगर, पिपलानी, महात्मा गांधी चौराहा, गोंविदपुरा होकर आईएसबीटी पहुंचेंगी। इन बसों का राजधानी के अंदर पूर्णत: प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। होशंगाबाद रोड की ओर की बसें (जैसे:-मंडीदीप-भोपाल,होशंगाबाद-भोपाल, बरेली-भोपाल, जबलपुर-भोपाल आदि) जिनका क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा जारी परमिट आईएसबीटी बस स्टैंड तक का हैं, वे होशंगाबाद रोड होकर आईएसबीटी तक पहुचेंगी। इन बसों का राजधानी में अंदर की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
लालघाटी एवं बैरागढ़
इंदौर की ओर से आवागमन करने वाली बसें:- भोपाल-सीहोर, भोपाल-आष्टा, भोपाल-इन्दौर, भोपाल-खंडवा आदि जिनका परमिट हलालपुर बस स्टैंड तक का हैं, वे बैरागढ़ होकर हलालपुर तक पहुंचेंगी।
रायसेन रोड से भोपाल होते हुए इंदौर की ओर ओर आवागमन करने वाली बसें- रायसेन-भोपाल-इंदौर, बेगमगंज-भोपाल-इन्दौर, सागर-भोपाल-इंदौर, टीकमगढ़- भोपाल-इंदौर, छतरपुर-भोपाल-इंदौर, पन्ना-भोपाल-इंदौर, सतना-भोपाल-इंदौर, रीवा-भोपाल-इंदौर आदि जिनका परमिट हलालपुर तक का हैं, वे पटेल नगर से मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर होते हुए हलालपुर तक पहुचेंगी।
गुना-राजगढ़ की ओर की बसें-ब्यावरा-भोपाल, राजगढ़-भोपाल, ग्वालियर-भोपाल, गुना-भोपाल आदि जिनका परमिट हलालपुर बस स्टेण्ड तक का हैं, वे मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर होते हुए हलालपुर तक पहुचेंगीं। इन बसों का शहर के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS