विद्यालय प्रांगण में धूमधम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

विद्यालय प्रांगण में धूमधम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
X
15 अगस्त 2023 को 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह अति हर्ष उल्लास के साथ विद्यालय प्रांगण में मनाया गया | विद्यालय परंपरा अनुसार सर्वप्रथम मां सरस्वती को माल्यार्पण कर स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |

Independence Day 2023 : 15 अगस्त 2023 को 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह अति हर्ष उल्लास के साथ विद्यालय प्रांगण में मनाया गया | विद्यालय परंपरा अनुसार सर्वप्रथम मां सरस्वती को माल्यार्पण कर स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | इस शुभ अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि दीपक खत्री का विद्यालय प्राचार्य श्याम अग्रवाल द्वारा सम्मान किया गया | मुख्य अतिथि दीपक खत्री के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,जिससे विद्यालय प्रांगण देशभक्तिमय हो गया एवं अतिथि भी मंत्र मुक्त हो गए| मुख्य अतिथि ने समस्त विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

अंत में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

एवं "स्वातंत्र्य लक्ष्मी के चरण

कुमकुम नहीं शोणित धुले हैं,

अनगिनत बलिदान देकर

मां के यह बंधन खुले हैं"

पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम देते हुए अपना स्थान ग्रहण किया | अंत में कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुए, विद्यालय के उप प्राचार्य श्रीमती मौमिता चटर्जी द्वारा मंच पर विराजमान अतिथि गण एवं समस्त विद्यालय परिवार का आभार माना व मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ |

Tags

Next Story