Independence Day : स्पेशल ट्रेनिंग प्राप्त श्वानों ने दिखाया अपना जौहर, स्वतंत्रा दिवस पर कारनामे

Independence Day : ग्वालियर। स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर बीएसफ (Bsf) के जवानों (Youngers) के बीच ट्रेनिंग सेंटर (Training Centre) के श्वानों (Dogs) ने भी लोगों के बीच अपना कर्तव्य (Performance) दिखाया। ट्रेनिंग प्राप्त इन कुत्तों ने अपने कर्तव्यों का प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीत लिया।
ग्वालियर के एसएएफ ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के बीएसएफ श्वान प्रशिक्षण केंद्र के डॉगस ने कारनामे दिखाते हुए लोगों को चकाचौंध कर दिया। अकादमी द्वारा विशेष ट्रेनिंग प्राप्त डॉग्स ने आतंकियों को पकड़ने, ऊंची दीवारों पर छलांग मारने, भय के महौल में बम खोजने, 20 फीट की ऊंचाई पर चढ़ने सहित करर्तव्यों का प्रदर्शन किया।
मिल चुका है मेडल
77 वॉं स्वतंत्रा दिवस मना रहा देश आजादी के जश्न मे डूबा है। आजाद लोगों पर आतंकियों की बुरी नजर न पड़ सके इसके लिए सेना के जवानों की तैनाती के साथ ही साथ डाक्स को भी सुरक्षा की ट्रेनिंग से प्रशिक्षित किया गया है। बीएसएफ की स्पेशल टीम द्वारा करीब 5 हजार श्वानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। समय समय पर ये श्वान अपनी डियूटी निभाते हुए देश की सुरक्षा करते हुए अपनी भागीदार दे रहे हैं।
एसएएफ ग्राउंड पर बड़ी संख्या में लोगों के बीच स्पेशल डाग्स ने अपने जौहर का बखूबी प्रदर्शन किया। जिसमें देसी नस्ल के श्वान भी शामिल हैं। ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक कोबरा श्वान ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनका अभिनंदन किया जिसके बाद तालियों की गडगडाहट से पूरा महौल गूंज उठा। ऑल इंडिया पुलिस मीट मे कोबरा श्वान ने गोल्ड़ मेड़ल हासिल कर चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS