BHOPAL NEWS; अनोखा चुनाव प्रचार ! Mobile Tower पर चढ़ा निर्दलीय प्रत्याशी, मतदाताओं से की VOTE की मांग, VIDEO वायरल

BHOPAL NEWS; अनोखा चुनाव प्रचार ! Mobile Tower पर चढ़ा निर्दलीय प्रत्याशी, मतदाताओं से की VOTE की मांग, VIDEO वायरल
X
बता दें कि अर्जुन आर्य जज्जाल साहब नरेला से निर्दलीय प्रत्याशी है। जिनके अनोखे अंदाज में प्रचार करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसके पहले भी अर्जुन मोबाइल टॉवर पर चढ़ चुके है।

भोपाल : मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार का अंतिम चरण आज पूरा हो चूका है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी सहित राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर राजधानी भोपाल से सामने आई है। जहां एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जनता से वोट मांगने के लिए मोबाइल टॉवर पर चढ़कर प्रचार करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वायरल वीडियो निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन आर्य जज्जाल साहब का बताया जा रहा है।

चेतक ब्रिज टावर पर चढ़ा निर्दलीय प्रत्याशी

बता दें कि अर्जुन आर्य जज्जाल साहब नरेला से निर्दलीय प्रत्याशी है। जिनके अनोखे अंदाज में प्रचार करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसके पहले भी अर्जुन मोबाइल टॉवर पर चढ़ चुके है। तो वही आज फिर यानि की बुधवार को अर्जुन शहर के एमपी नगर में चेतक ब्रिज के पास लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और लोगों से मतदान की अपील करने लगे। इस घटना की सूचना मिलती ही मौके पर एमपी नगर पुलिस के अलावा नगर निगम की टीमें भी पहुंची और अर्जुन को नीचे उतरने को कहा जिसके बाद कड़ी मशकत के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नीचे उतरे और जिसके बाद ट्रैफिक जाम को खोला गया।

प्रदेश में 17 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि 15 नवंबर क शाम से प्रचार प्रसार का दौरा थाम गया है। जिसको देखते हुए राजनीतिक दलों सहित प्रत्याशी भी जनता को साधने के लिए तरह तरह के पैतरे अपना रहे है। बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होंगे, 3 दिसंबर को मतगणना होगी और 5 दिसंबर को चुनावी प्रक्रिया समाप्त होगी। इसके बाद प्रदेश में जिसकी भी सरकार बनेगी, उस पार्टी का नेता मुख्यमंत्री बनेगा। जब तक मुख्यमंत्री शपथ नहीं ले लेता, तब तक चुनाव आयोग ही राज्य को चलाएगा।

Tags

Next Story