health camp : इंडेक्स और अमलतास समूह ने सबसे बड़े स्वास्थ्य शिविर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी

इंदौर।स्वच्छता के बाद अब इंदौर को स्वास्थ्य की राजधानी बनाने की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इंदौर की दो विधानसभा में घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य कुंडली बनाने की शुरुआत की थी।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा 2 और 3 के रहवासियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ विधानसभाओं क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 में पहुंचकर मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की और स्वस्थ इंदौर मिशन की शुरुआत हुई थी।
8 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर का मां कनकेश्वरी मैदान पर आयोजित किया।मंत्री तुलसीराम सिलवाट सहित भाजपा के कार्यकर्त्ता भी शिविर में शामिल हुए।इंडेक्स और अमलतास समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया का मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सम्मान किया।
कनकेश्वरी मैदान में प्रदेश का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगाया है। इस शिविर में इंडेक्स और अमलतास समूह के हॉस्पिटल के जाने माने चिकित्सक शामिल हुए।जहां 700 से डॉक्टर और तीन हजार स्वास्थ्यकर्मी और कार्यकर्ताओं की टीम लगाई गई है।
स्वास्थ्य शिविर में 50 हजार लोगों के आने की संभावना को देखते हुए व्यवस्था की गई थी। यह शिविर पहले पिछले महीने आयोजित होना था, लेकिन बारिश के कारण नहीं हो पाया। इस स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS