Index College student : इंडेक्स कॅालेज के छात्र ने जीता 25 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार

इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के छात्र बुराहनुद्दीन फिदवी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी में प्रथम पुरस्कार जीता है। दिल्ली में निजी शिक्षण संस्थान में आयोजित प्रश्नोत्तरी में प्रथम पुरस्कार में छात्र बुराहनुद्दीन और टीम को 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई।
इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल ने छात्र डॅा.बुराहनुद्दीन टीम को 25 लाख का पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॅा.संजीव नारंग,वाइस डीन डॅा.पी न्याती,कम्युनिटी मेडिसिन के डॅा. वीके अरोरा ने डॅा.बुराहनुद्दीन का प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर सम्मान किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS