MP News : हारी इंडिया, कर ली अत्महत्या, कारण सामने आया वह था 'सट्टा'

MP News : हारी इंडिया, कर ली अत्महत्या, कारण सामने आया वह था सट्टा
X
टीम इंडिया के वर्ड कप में हारने के कारण लोगों को काफी धक्का लगा है। हो भी क्यों न लोगों को इस बार वर्ल्ड कप जीते जाने की टीम इंडिया से बहुत आस थी।

ग्वालियर। टीम इंडिया के वर्ड कप में हारने के कारण लोगों को काफी धक्का लगा है। हो भी क्यों न लोगों को इस बार वर्ल्ड कप जीते जाने की टीम इंडिया से बहुत आस थी। टीम इंडिया के हारते ही सभी लोगों के चहरे पर मायूसी छा गई थी। इसी बीच कुछ ऐसे भी लोग थे जो अपनी अपनी टीम पर सट्टा लगाए हुए थे। इनका तो और भी बुरा हाल था। इन्ही में से एक व्यक्ति जो कि गल्ला व्यापारी का बेटा बताया जा रहा है, ने टीम इंडिया पर मोटी रकम लगाई थी। इंडिया टीम की हार के साथ ही वह सट्टा भी हार गया। हार से आहत, खास करके सट्टे में पैसे खोने से आहत होकर उसने मौत को गले लगा लिया है।

दरअसल ग्वालियर के एक गल्ला व्यापारी के बेटे ने अत्महत्या कर ली है। इसका कारण सट्टे में हार जाना बताया गया है। जानकारी के अनुसार मामला मुरार थाना क्षेत्र का है। इस क्षेत्र के सरदारगंज इलाके में युवक ने मौत को गले लगाया है। ग्वालियर के एक गल्ला व्यापारी के बेटे अभिषेक जैन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप इंडिया ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में सट्टा लगाया था। उसने वर्ल्ड कप फाइनल मे इंडिया के जीतने के पर अपने 40 लाख रुपए झोंक दिए थे। लेकिन टीम इंडिया हार गई, और इसी के साथ व्यापारी के बेटे ने अपने 40 लाख रुपए भी गंवा दिए। भारी घाटा होने के कारण युवक को धक्का लगा, और उसने अत्महत्या का कदम उठा लिया। पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध करके जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story