Indian Railway : विंध्याचल एक्सप्रेस को किया कैंसिल, अब रानी कमलापति व भोपाल स्टेशन पर रेलवे बोर्ड की सीधी रहेगी नजर

Indian Railway : विंध्याचल एक्सप्रेस को किया कैंसिल, अब रानी कमलापति व भोपाल स्टेशन पर रेलवे बोर्ड की सीधी रहेगी नजर
X
इन दिनों बारिश के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसके चलते ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है। जिससे रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है तो कुछ को री-शेड्यूल करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों को भी इसकी अचानक सूचना मिल से परेशान होना पड़ रहा है।

भोपाल। इन दिनों बारिश के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसके चलते ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है। जिससे रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है तो कुछ को री-शेड्यूल करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों को भी इसकी अचानक सूचना मिल से परेशान होना पड़ रहा है। यात्री समय पर पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां आकर पता चलता है कि ट्रेन कैंसिल है या फिर री-शेड्यूल की गई। रविवार को भी रेलवे की ओर से अचानक विंध्यायल एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया, वहीं अमरकंटक एक्सप्रेस के देरी से आने से 6 घंटे री-शेड्यूल करना पड़ा। यह ट्रेन रात 10 बजे रवाना हुई।

रैक के अभाव में ट्रेन को किया निरस्त

जानकारी के अनुसार, इटारसी-भोपाल जाने वाली 11271 विंध्याचल एक्सप्रेस रविवार को निरस्त की गई है। प्रयागराज छिवकी से चलकर इटारसी स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण रैक के अभाव में ट्रेन को निरस्त किया है। इधर भोपाल से दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस 6 घंटे को री-शेड्यूल किया है। दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण रविवार को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 4 बजे से 6 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से रात 10 बजे रवाना हुई। इसके चलते जो यात्री ट्रेन के समय पर स्टेशन पहुंच गए। वह ट्रेन के रवाना होने तक प्लेटफार्म पर इंतजार करते रहे, जिससे उन्हें खाने-पीने सहित कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा।

अब रानी कमलापति व भोपाल स्टेशन पर रेलवे बोर्ड की सीधी रहेगी नजर, वीडियो सर्विलांस सिस्टम से जोड़ेगा मुख्यालय

अब भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड व पमरे जोन मुख्यालय की सीधी नजर रहेगी। अगर स्टेशन पर कुछ गलत है या फिर यात्री सुविधा में कमी नजर आएगी तो सीधा रेलवे बोर्ड व पमरे जोन के अधिकारी इसमें सुधार करा सकेंगे। दरअसल स्टेशनों के वीडियो सर्विलांस सिस्टम को रेलवे बोर्ड व पमरे जोन मुख्यालय से सीधा जोड़ा जाएगा। इन स्टेशनों को आॅनलाइन कैमरा मॉनिटरिंग से जोड़ा जा रहा है। इनकी मदद से 24 घंटे मंडल और जोन के अधिकारी दफ्तर से बैठे-बैठे नजर रख सकेंगे।

जोन के 15 स्टेशन है इस योजना में शामिल

रेलवे स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस सिस्टम (वीएसएस) (सीसीटीवी कैमरों का नेटवर्क) की स्थापना का शुरू कर दिया है। यह काम पश्चिम मध्य रेलवे के 15 रेलवे स्टेशनों में रानी कमलापति शामिल है।

यह मिलेगी मदद

रेल सुरक्षा बल को बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने में एक तरह की अतिरिक्त सहायता मिल सकेगी। सीसीटीवी कैमरों से मिलने वाली वीडियो फीड की रिकॉर्डिंग 30 दिनों के लिए स्टोर की जा सकेगी। इनकी मदद से अपराधों के अनुसंधान में तेजी आएगी। यह काम अगले 6 महीने में पूरा हो जाएगा।

Tags

Next Story