Indian Railway : ट्रेनों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस नहीं लगा पा रही लगाम

भोपाल। राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों से चोरी होने की वारदात लगातार बढ़ रही है। गत 24 घंटों के भीतर बदमाशों ने 3 कीमती मोबाइल, पर्स समेत हजारों का सामान चुरा लिया। जीआरपी ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जीआरपी ने बताया कि चंद्रप्रकाश साहू कुरवाई जिला विदिशा के रहने वाले हैं। वह सोमनाथ एक्सप्रेस में परिवार के साथ अहमदाबाद से भोपाल के लिए यात्रा कर रहे थे। सुबह करीब सवा पांच बजे सीहोर स्टेशन आने से करीब दस मिनट पहले उनकी नींद खुली तो सीट पर रखा वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन गायब था।
केस दर्ज कर लिया
चोरी हुए मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपए बताई गई है। इसी प्रकार डागरवारा जिला नरसिंहपुर निवासी योगेश रजक का रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन चोरी हो गए। योगेश डागरवारा जाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। ओवर नाईट एक्सप्रेस आने पर आगे की तरफ जनरल कोच में चढ़ने लगे, तभी किसी ने पैंट की जेब से 10 हजार रुपए कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
महिला के पर्स से मोबाइल और 6000 रुपए चोरी
बुरहानपुर निवासी राजेंद्र कुमार (35) इंजीनियर हैं। पिछले दिनों वह परिवार के साथ सीहोर स्थित कुबेश्वर धाम पहुंचे थे। बुरहानपुर वापस लौटने के लिए उनकी पत्नी भोपाल इंटरसिटी में चढ़ने का प्रयास कर रही थी, तभी किसी ने उनके पास से एक मोबाइल फोन और छह हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। कुछ देर बाद उन्हें जब इसका पता चला तो घटना की जानकारी पति को दी। राजेंद्र ने खंडवा जीआरपी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी डायरी आने के बाद भोपाल जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है। इधर, होशंगाबाद निवासी विपिन राठौर की जेब से बदमाशों ने पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 18 हजार रुपए नगद, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, एमएसटी टिकट समेत अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। घटना उस वक्त हुई, जब विपिन नर्मदा एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे थे। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS