Indian Railway : ट्रेनों में बढ़ रही लूटपाट की घटनाएं , चोरी करने के नए तरीके निजात किए

Indian Railway : ट्रेनों में बढ़ रही लूटपाट की घटनाएं , चोरी करने के नए तरीके निजात किए
X
तमिलनाडु एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक के हाथ पर बदमाशों ने डंडा मारकर आईफोन नीचे गिराया और उठाकर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक हिमांशु सिकरवार (19) मूलत: थाना इमामबाड़ा जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है।

भोपाल। तमिलनाडु एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक के हाथ पर बदमाशों ने डंडा मारकर आईफोन नीचे गिराया और उठाकर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक हिमांशु सिकरवार (19) मूलत: थाना इमामबाड़ा जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है। बीती 20 मई को वह तमिलनाडु एक्सप्रेस से नागपुर से दिल्ली की यात्रा कर रहा था। रात करीब 8 बजे ट्रेन जब भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, उसके पहले काफी धीमी चल रही थी। इस दौरान हिमांशु गेट के पास खड़ा था, तभी पटरी के किनारे खड़े अज्ञात बदमाशों ने हाथ पर डंडा मार दिया, जिससे उसका आईफोन नीचे गिर गया और बदमाश उसे उठाकर भाग निकले। झांसी पहुंचने के हिमांशु ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया था। केस डायरी आने के बाद भोपाल जीआरी ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

ट्रेन में यात्री का पर्स चोरी

इसी प्रकार हरिद्वार एलटीटी एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-12 में सफर कर रही नेहा गिरीश आत्रे का पर्स चोरी हो गया। पर्स में ढाई हजार रुपए नकद और आईफोन का चार्जर समेत करीब पांच हजार रुपए का सामान था। पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट भुसावल में दर्ज कराई थी, जहां से डायरी आने के बाद केस दर्ज किया गया है।

महिला के जेवरात और नकदी समेत 83 हजार का सामान चोरी

पाताल कोट में सफर के दौरान एक महिला के जेवरात और नकदी समेत करीब 83 हजार का सामान चोरी हो गया। पुलिस के मुताबिक भोपाल निवासी ज्ञान्ती देवी शनिवार को अपनी बेटी के साथ पाताल कोट एक्सप्रेस से झांसी से रानी कमलापति के लिए सफर कर रही थी। रात करीब एक बजे बीना स्टेशन के बाद मां-बेटी अपनी-अपनी बर्थ पर सो गई थी। भोपाल स्टेशन पहुंचने से पांच मिनट पहले देखा तो उनके पेटीकोट में लगी जेब कटी दिखी। चेक करने पर जेब में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए नकदी समेत करीब 83 हजार रुपए का सामान गायब था। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उतने के बाद उन्होंने जीआरपी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जहां से भोपाल जीआरपी डायरी भेजी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story