Indian Railway : उत्तराखंड-जम्मू ट्रेनों में नो टिकट, भोपाल-दिल्ली, मुंबई व केरल रूट पर भी वेटिंग

Indian Railway : उत्तराखंड-जम्मू ट्रेनों में नो टिकट, भोपाल-दिल्ली, मुंबई व केरल रूट पर भी वेटिंग
X
गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही ट्रेनों की टिकट का टोटा शुरू हो जाता है। अगर आप जून में भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ट्रेनों की स्थिति एक बार चैक कर लें।

भोपाल। गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही ट्रेनों की टिकट का टोटा शुरू हो जाता है। अगर आप जून में भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ट्रेनों की स्थिति एक बार चैक कर लें। क्योंकि कई ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना तो दूर वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा मारामारी जम्मू कश्मीर और उत्तराखण्ड के रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में है। इन रूटों की ट्रेनों पर अगले दो सप्ताह तक टिकट ही उपलब्ध नहीं है। यानी ऑनलाइन बुकिंग ही नहीं मिल रही है। वहीं दिल्ली, मुंबई व केरल के रूट पर चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों चार धाम की यात्रा चल रही है। इसके चलते भोपाल होकर हरिद्वार तक जाने वाली एक मात्र ट्रेन मुंबई-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस में टिकट को लेकर मारा-मारी देखने को मिल रही है। इस ट्रेन में एक सप्ताह तक नो-रूम की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं जम्मू के लिए सबसे ज्यादा भीड़ है। भोपाल से जम्मू के लिए केवल सीधी मालवा एक्सप्रेस एक ही ट्रेन चलती है। इसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी कोच जून माह के पहले सप्ताह में 100 के ऊपर वेटिंग में भी टिकट देखने को मिल रही है। 31 मई की गाड़ी में 100 से ऊपर की वेटिंग है। जबकि एक से लेकर 3 जून तक भी कोई टिकट उपलब्ध नहीं है।

कई ट्रेनों में अगले दो सप्ताह तक टिकट उपलब्ध नहीं है, कुछ ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी बंद

दिल्ली, मुंबई व केरल रूट पर वेटिंग ज्यादा

इधर भोपाल से मुंबई, दिल्ली व केरल जाने वाली केरला एक्सप्रेस, छतीसगढ़ एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल सहित अधिक ट्रेनों में 110 से ऊपर वेटिंग है। वहीं कुछ ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट तक बुक नहीं हो रहे हैं। हालांकि रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनों के साथ लगातार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं, लेकिन यह भी नाकाफी साबित हो रहे हैं।

Tags

Next Story