Indian Railway : ट्रेनों की लेटलतीफी से लोग परेशान: देरी से चल रही भोपाल से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियां

भोपाल। समर सीजन में एक ओर जहां ट्रैक मेंटेनेंस और दूसरे कारणों से लगातार ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। तो वहीं देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठना पड़ रहा है। तो वहीं बड़ी संख्या में लोग मजबूरी में अपनी यात्रा कैसिंल करानी पड़ रही है। पिछले 90 दिन में भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 50 फीसदी ट्रेन देरी से चल ही है। इनमें सबसे अधिक खराब स्थिति समर स्पेशल ट्रेनों की है, जिनमें एक तरफ जहां यात्रियों को 15 से 25 फीसदी तक अधिक किराया देना पड़ रहा है। तो वहीं यह ट्रेनें एक से लेकर 21 घंटे तक की देरी से चल रही है। इसमें रानीकमलापति पर हॉल्ट लेने वाली कानपुर-पुणे समर स्पेशल पिछले एक माह से लगातार देरी से चल रही है। गुरुवार को भी यह ट्रेन करीब 21 घंटे की देरी से आई। इस कारण पिछले तीन माह में करीब 11 हजार से अधिक यात्रियों को मजबूरी में अचानक अपनी यात्रा कैसिंल करानी पड़ रही है। तो वहीं कई लोगों को मजबूरी में निजी टैक्सी व अन्य वाहन करके जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें खासी परेशानी हो रही है। वहीं इस मामले पर रेलवे के अधिकारी मंत्रालय व बोर्ड स्तर का मामला बताकर कुछ भी कहने से बच रहे है। ट्रेनों की लेटलताफी के चलते लोगों करनी पड़ रही यात्रा कैंसिल ।
भोपाल और आरकेएमपी से लौटा
या 48 लाख का रिफंड
पिछले तीन महीने में भोपाल रेल मंडल ने सिर्फ भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन से करीब 11,620 यात्रियों अपने टिकट कैसिंल कराए है। जिनको रेलवे की ओर से करीब 48.08 लाख रुपए लौटाए हैं। तो वहीं आॅनलाइन टिकट कैसिंल कराने वालों की संख्या और अधिक है। भोपाल स्टेशन से 6,586 यात्रियों को 29.86 लाख रुपए के टिकट रिफंड किए हैं। रानी कमलापति स्टेशन से 5,034 यात्रियों के 18.22 लाख रुपए के टिकट रिफंड किए गए। पिछले 6 महीने की बात की जाए, तो दोनों स्टेशन पर करीब 40 हजार यात्रियों को 2.00 करोड़ से अधिक का रुपए रिफंड किए हैं।
तीन माह में हजारों यात्रियों ने कराए अपने टिकट निरस्त
भोपाल और आरकेएमपी स्टेशन
भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन से रोजाना करीब 55 हजार यात्री गुजरते हैं।
भोपाल स्टेशन पर 35 से 40 हजार यात्री और रानी कमलापति से 15 से 20 हजार यात्री शामिल हैं।
चौबीस घंटे में दोनों स्टेशन से करीब 340 ट्रेन गुजरती हैं। भोपाल स्टेशन से करीब 230 और रानी कमलापति से करीब 110 ट्रेन अपडाउन में गुजरती हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया, इसमें स्पेशल और वीकली ट्रेन भी शामिल हैं।
800 यात्रियों को मिल सकेगी कंफर्म बर्थ
भोपाल। समर सीजन में ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ के चलते रेलवे ने मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 जोड़ी ट्रेनों में एक्सट्रा थर्ड ऐसी के स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया है। थर्ड एसी का एक कोच बढ़ जाने से इकोनॉमी थर्ड एसी श्रेणी में 80 सीट की अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी। इस तरह से दस ट्रेनों में करीब 800 सीट यात्रियों के लिए बढ़ेंगी।
इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा कोच
12121 जबलपुर से निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जबलपुर से 7 जून से
12122 निजामुद्दीन से जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में निजामुद्दीन से 8 जून से लगेगा।
12189 जबलपुर से निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस में जबलपुर से 9 जून से
12190 निजामुद्दीन से जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस में निजामुद्दीन से 10 जून से लगेगा।
22181 जबलपुर से निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जबलपुर से 14 जून से
22182 निजामुद्दीन से जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में निजामुद्दीन से 15 जून से लगेगा।
12160 जबलपुर से अमरावती एक्सप्रेस में जबलपुर से 10 जून से
12159 अमरावती से जबलपुर एक्सप्रेस में अमरावती से 11 जून से लगेगा।
12181 जबलपुर से अजमेर दयोदय एक्सप्रेस में जबलपुर से 12 जून से
12182 अजमेर से जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में अजमेर से 13 जून से लगेगा।
12194 जबलपुर से यशवंतपुर एक्सप्रेस में जबलपुर से 17 जून से
12193 यशवंतपुर से जबलपुर एक्सप्रेस में यशवंतपुर से 18 जून से लगेगा।
11449 जबलपुर से श्री माता वैष्णवदेवी कटरा एक्सप्रेस में जबलपुर से 20 जून से लगेगा।
12193 श्री माता वैष्णवदेवी कटरा से जबलपुर एक्सप्रेस में श्री माता वैष्णवदेवी कटरा से 21 जून से लगेगा।
22192 जबलपुर से इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस में जबलपुर से 24 जून से
22191 इंदौर से जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस में इंदौर से 25 जून से लगेगा।
11464 जबलपुर से सोमनाथ एक्सप्रेस में जबलपुर से 21 जून से लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS