Indian Railway : बारिश की वजह से ट्रेनें लेट, यात्रियों को 10-12 घंटे करना पड़ रहा इंतजार

भोपाल। रेलवे यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी में सुधार नहीं कर पा रही है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। भोपाल से चलने व गुजरने वाली लंबी दूरी की यात्री ट्रेनें बीते दो सप्ताह से 10 से 15 घंटे देरी से पहुंच रही हंै। लेटलतीफी के कारण अब लंबी दूरी की ट्रेनोंं में लोग यात्रा करने से भी कतराने लगे हैं। मंगलवार को भी भोपाल आने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 10 घंटे की देरी से पहुंची। इसके चलते वापसी में इसको करीब छह घंटे री-शेड्यल करना पड़ा। जिससे बिलासपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस ट्रेन से जाने वाले करीब 85 यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा लिए। रेलवे के अधिकारी बरसात में जलभराव व संरक्षण संबंधी कार्य होने के कारण ट्रेनों की लेट लतीफी होने का दावा कर रहे हैं। जबकि यह समस्या अभी की नहीं काफी दिनों से बनी हुई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि कोयला गाड़ियों की पासिंग के चलते यात्री ट्रेनें लेट हो रही हैं।
ग्रामीण यात्रियों को ज्यादा समस्या
भोपाल संभाग के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से इलाज के लिए इस ट्रेन से नौकरी व इलाज के लिए जाने वाले यात्री जानकारी के अभाव में निर्धारित समय में यात्रा के लिए स्टेशन पहुंच जाते हैं, जिनके आने के बाद मालूम होता है कि ट्रेन कई घंटे देरी से पहुंचेगी। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग, महिला व बच्चों को होती है। ग्रामीण यात्रियों के पास स्टेशन में रुकने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं होता, जिसके कारण 10 से 14 घंटे वह स्टेशन में ही रुक कर ट्रेन आने का इंतजार करते हैं।
दो सप्ताह से ट्रेनें हो रही लेट
भोपाल से जबलपुर व बिलासपुर की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें बीते करीब दो सप्ताह से लेट हो रही हंै। जिसमें सबसे अधिक अमरकंटक एक्सप्रेस की अप व डाउन ट्रेन लेट हो रही है। इसके अलावा श्रीधाम एक्सप्रेस सहित अन्य लोकल ट्रेन भी अपने निर्धारित से कई घंटे लेट पहुंच रही हैं। यात्रियों की मानें तो ट्रेनों की लेटलतीफी का मामला बीते 2 वर्षों से चल रहा है। जिसके सुधार के लिए रेलवे अधिकारी व जनप्रतिनिधि ठोस कदम नहीं उठा रहे हंै।
बारिश की वजह से कुछ ट्रेनों को रास्ते में किया निरस्त
रेलवे की ओर से पंजाब, जम्मू आदि जगहों पर हो रही बारिश की वजह से कुछ ट्रेनों को आधा रास्ते में कैंसिल कर दी। इनमें अमृतसर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। वहीं मालवा एक्सप्रेस बुधवार को भी निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर व नाम कितनी देरी से आई
411058 अमृतसर एक्स. 3.10 घंटे।
412853 अमरकंटक एक्सप्रेस 10:00 घंटे की देरी से आई।
412920 मालवा एक्सप्रेस 4.50 घंटे देरी से आई।
412186 रेवांचल एक्सप्रेस 3.05 घंटे की देरी से आई।
412191 श्रीधाम एक्सप्रेस 2.30 घंटे की देरी से आई।
422538 कुशीनगर एक्सप्रेस 5:40 घंटे की देरी से आई।
412625 केरला एक्सप्रेस 1:30 घंटे की देरी से आई।
412002 शताब्दी एक्सप्रेस 1:00 मिनट देरी से आई।
412156 भोपाल एक्सप्रेस 0:50 मिनट की देरी से आई।
412422 अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 2:00 की देरी से आई।
422537 दक्षिण एक्सप्रेस 5:00 घंटे की देरी से आई।
412618 मंगला एक्सप्रेस 0:50 मिनट की देरी से आई।
412138 पंजाब मेल एक्सप्रेस 1:00 घंटे की देरी से आई।
अम्बाला रेल मंडल में भारी बारिश के कारण इन ट्रेनों पर असर
उत्तर रेलवे, अम्बाला मण्डल के सरहिंद-नांगल डैम, चंडीगढ़-सन्हवाल, सहारनपुर-अम्बाला कैंट एवं अम्बाला कैंट-दिल्ली रेल खण्ड में गत दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण इस खण्ड से होकर चलने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इसके तहत 10 जुलाई को प्रारंभिक होने वाली गाड़ी संख्या 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई थी। इसके चलते 12 जुलाई को गाड़ी संख्या 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रैक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी तरह 11 जुलाई को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से प्रस्थान कर डॉ. अम्बेडकर नगर जाने वाली गाड़ी संख्या 12920 मालवा एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। अत: यह गाड़ी 12 जुलाई को भोपाल नहीं आएगी।
जल्द ही ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलेंगी
सीनियर डीसीएम 2 भोपाल रेल मंडल सौरभ कटारिया ने बताया कि कुछ स्टेशनों में बारिश से जलभराव व संरक्षण संबंधी कार्य चलने के कारण लंबी दूरी की ट्रेने लेट हो रही हैं। जल्द ही सभी ट्रेनें अपनी निर्धारित समय में चलनी शुरू हो जाएंगी, जिससे यात्रियों को समय पर सुविधा मिलने लगेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS