Indian Railways : रेल विकास निगम को मध्य प्रदेश में मिला 311 करोड़ रुपए का ऑर्डर

भोपाल। पिछले पांच दिनों से 158 रुपए के आसपास झूल रहे इस स्टॉक ने आज बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ ली। पिछले एक साल में 175 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका यह रेलवे का शेयर महज चार साल में 19.75 रुपए से इस मुकाम तक पहुंचा है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 752 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। चार साल पहले जिस किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपए लगाए होंगे, उसका एक लाख अब बढ़कर 8.52 लाख हो गए होंगे।
लो 56.06 रुपये और हाई 199.25 रुपए
इसका 52 हफ्ते का लो 56.06 रुपये और हाई 199.25 रुपए है। आरवीएनएल यानी रेल विकास निगम लिमिटेड ने कहा है कि सेंट्रल रेलवे से मिले ऑर्डर में गिट्टी रहित ट्रैक के साथ 4 सुरंगों (कुल लंबाई 1.6 किलो मीटर) का निर्माण, निर्माण में मिट्टी का काम, महत्वपूर्ण पुलों (2 टन), प्रमुख पुल (1), छोटे पुल (25 टन), पत्थर गिट्टी की आपूर्ति, ट्रैक का निर्माण शामिल है। इसके साथ-साथ पत्थर की गिट्टी की आपूर्ति, ट्रैक लिंकिंग, साइड ड्रेन रिटेनिंग वॉल आदि शामिल होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS