Indian Railways: बिना टिकट यात्रियों से रेलवे की बंपर कमाई, चेकिंग में वसूले 14.12 करोड़ रुपये

भोपाल। भोपाल रेल मंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम तिमाही में बिना टिकट-अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के एक लाख 17 हजार 618 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित 9,30,61,035 करोड़ रुपए वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 95690 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित 4,79,95,570 वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 719 मामले पकड़े गए, जिनसे 1,43,310 वसूला गया।
इतना राजस्व प्राप्त हुआ
इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही अप्रैल से जून की अवधि में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 214027 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल 14,11,99,915 करोड़ रुपए रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS