इंडियन स्वच्छता लीग 17 सितंबर से शुरू, महापौर ने कार्यक्रम के लिए चुनी ये खास जगह,1850 शहर लगे हिस्सा

भोपाल ; मध्यप्रदेश में एक बार फिर इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 का आयोजन किया जा रह है। जिसकी शुुरुआत 17 सितंबर को सेवा दिवस के मौके पर होगी। जो कि 02 अक्टूबर तक चलेगा। इस मुहिम में शहर के दो लाख युवाओं को जोड़ा जाएगा, जो प्रमुख बाजार, पर्यटक स्थलों के आसपास की दुकानों व जलाशयों के आसपास के आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्र में जाकर वहां के लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए समझाइश देंगे। इसके साथ ही भोपाल की भानपुर खंती में नगर निगम योग कराएगा। जिसमे बड़े तादाद में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 की तैयारियों को लेकर भोपाल की महपौर मालती राय ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और तैयारियों को लेकर जानकारी दी।
17 सितंबर से शुरू होगा कार्यक्रम
इस दौरान मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हए महापौर मालती राय ने कहा कि प्रभानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश के अलग अलग शहर हिस्सा लगे और अपने अपने शहर को स्वच्छता मुक्त बनाने का संकल्प लगे। स्वच्छता मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएंगे। उन्होंने बताया कि इंडियन स्वच्छता लीग का मुख्य उद्देश्य शहर में युवाओं को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता, स्वच्छता की जिम्मेदारी और भागीदारी के लिए संगठित करना है। इस कार्यक्रम में क्यूआर कोड और लिंक के माध्यम से लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मूल्यांकन केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय करेगा। यह एक प्रतिस्पर्धा है।
भानपुर खंती में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यकर्म का आयोजन भोपाल के भानपुर खंती में किया गया है। बता दें कि इस जगह पर पहले कभी कचरे का पहाड़ था, लेकिन निगम ने कचरा साफ कर दिया। महापौर मालती राय ने यह भी बताया कि भानपुर खंती का चुनाव इस कार्यक्रम के लिए इसलिए किया गया है। ताकि, हम स्वच्छता का संदेश को पूरे देश में भेज सकें। महापौर ने आगे बताया कि शहर के किसी भी हिस्से में गंदी जगह को साफ करने की प्लानिंग करने वाली टीम को पुरस्कार भी किया जाएगा। इसके लिए प्रतियोगिता होगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS