indira sagar dam : बिजली की समस्या से मिलेगा छुटकारा ! होगी 525 मेगावाट की सप्लाई

indira sagar dam : बिजली की समस्या से मिलेगा छुटकारा ! होगी 525 मेगावाट की सप्लाई
X
मध्यप्रदेश में बिजली समस्या से अब छुटकारा मिलने वाला है.इसके साथ भी अब बिजली के दामों में भी गिरावट भी देखी जा सकती है .

खंडवा. मध्यप्रदेश में बिजली समस्या से अब छुटकारा मिलने वाला है.इसके साथ भी अब बिजली के दामों में भी गिरावट भी देखी जा सकती है .फिलहाल पीक आवर्स में बिजली की काफी समस्या देखने को मिलती थी ,अब उससे से छुटकारा मिल सकता है .यह सब मुमकिन होगापंप स्टोर पावर स्टेशन टेक्नोलॉजी से, जिसमें एक ही पानी से बार-बार बिजली बनाई जाएगी . मध्यप्रदेश का यह पहला और अनोखा प्रोजेक्ट खंडवा में स्थापित किया जा रहा है .ऐसा बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट 2030 में चालू हो सकता है .

7 साल में शुरु होने की उम्मीद

इंदिरा सागर परियोजना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पुनासा गांव से 10 किलो मीटर दूर नर्मदा नदी पर एक बहुउद्देशीय परियोजना है,। इस परियोजना की आधारशिला भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दृारा दिनांक 23.10.1984 को रखी गई .इंदिरा सागर बांध में पीक आवर में 525 मेगावाट तक बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया है . 4200 करोड़ का यह प्रोजेक्ट करीब 7 साल में शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है .ज्यादा मांग या बिजली संकट होने पर इस प्रोजेक्ट से तुलनात्मक रूप से सस्ती और ग्रीन बिजली सप्लाई की जा सकेगी . डैम के पानी को टरबाइन से रिसाइकिल कर नए प्रोजेक्ट के टरबाइन में डाला जाएगा, जिससे फिर बिजली बनेगी .

इस तरह होगा बिजली का निर्माण

सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली धूप के समय मिलती है, जबकि डिमांड शाम से रात तक ज्यादा हो जाती है . दिन में मांग कम होने पर बचने वाली बिजली से स्टोरेज पंप द्वारा पानी ऊपरी जलाशय में चढ़ाया जाएगा। इसके बाद शाम को यही पानी छोड़कर बिजली बनाई जाएगी.

बार-बार बिजली बनाई जाएगी

इंदिरा सागर बांध के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यहां पानी से बार-बार बिजली बनेगी . 4200 रुपए करोड़ के स्टेशन से 525 मेगावाट की बिजली की सप्लाई की जा सकेगी .मध्यप्रदेश का यह पहला प्रोजेक्ट इस मायने में अनोखा प्रोजेक्ट होगा जिसमें बांधों पर पंप स्टोर पावर स्टेशन टेक्नोलॉजी से बार-बार बिजली बनाई जाएगी .

Tags

Next Story