कोरोना संक्रमण के मामले में फिर भोपाल से आगे निकला इंदौर, एक दिन में क्रमश: 2049 और 2278 केस

भोपाल। कोरोना संक्रमण के मामले में दो दिन पीछे रहने के बाद मध्यप्रदेश का इंदौर जिला एक बार फिर भोपल से आगे निकल कर नंबर एक पर पहुंच गया। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 9 हजार से ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव मिले, इनमें भोपाल के 2049 और इंदौर के 2278 केस शामिल हैं। अलबत्ता इंदौर के लिए राहत की बात यह है कि इससे पहले वहां हर रोज 3 हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने लगे थे, अब यह आंकड़ा काफी नीचे आ गया है।
यह है ताजा स्थिति
इंदौर में मिले 2278 पॉजिटिव के साथ दो की मौत भी रिपोर्ट हुई। जबलपुर में 710 केस मिले हैं। यहां भी 2 नई मौतें रिपोर्ट हुई हैं। प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए स्ट्रेन BA.2 के 26 केस सामने आ चुके हैं। इंदौर में 21 मरीज तो शिवपुरी में 5 मरीज में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। सागर में 152 नए मरीज मिले हैं। इनमें 3 साल का बच्चा भी है। होशंगाबाद में 171 नए पॉजिटिव केस सामने आए। संक्रमण की रफ्तार इतनी भयावह है कि तीसरी लहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1128 तक पहुंच चुका है। खंडवा में 73 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS