इंदौर : सोनू सूद की मदद से पहले लॉ स्टूडेंट की सांसे टूटी, लंग्स ट्रांसप्लांट की थी पूरी तैयारी

इंदौर : सोनू सूद की मदद से पहले लॉ स्टूडेंट की सांसे टूटी, लंग्स ट्रांसप्लांट की थी पूरी तैयारी
X
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने इंदौर के लॉ स्टूडेंट की जान बचाने के लिए किया हर संभव प्रयास इलाज के पहले युवक ने दम तोड़ दिया। सार्थक गुप्ता महज 25 साल की उम्र में कोरोना से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते-लड़ते जंग हार गए। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। कोरोना संक्रमित लॉ स्टूडेंट सार्थक गुप्ता नहीं रहे। संक्रमण के कारण सार्थक गुप्ता के दोनों फेफड़े खराब हो गए थे। सार्थक का हैदराबाद में लंग्स ट्रांसप्लांट किया जाना था। सार्थक गुप्ता का इलाज करवाने का ऐलान फिल्म एक्टर सोनू सूद ने किया था। उनके इलाज पर 2 करोड़ रुपये खर्च होने थे। परिजन इतना पैसा जुटाने में असमर्थ थे इसलिए उन्होंाने आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी।

सार्थक को हैदराबाद ले जाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन इससे पहले ही वह इस फानी दुनिया को अलविदा कह गए। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने इंदौर के लॉ स्टूडेंट की जान बचाने के लिए किया हर संभव प्रयास इलाज के पहले युवक ने दम तोड़ दिया। सार्थक गुप्ता महज 25 साल की उम्र में कोरोना से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते- लड़ते जंग हार गए।

उनके परिवार ने आर्थिक मदद के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। सोनू सूद ने एयर एंबुलेंस से लेकर हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में इलाज तक की व्यवस्था जुटा ली थी। सोमवार को सार्थक को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाने की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका। आज मंगलवार को उन्हें एयरलिफ्ट कर हैदराबाद इलाज के लिए ले जाने वाले थे उसके पहले ही सुबह 8:30 बजे सार्थक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सार्थक गुप्ता के कोरोना से दोनों फेफड़े 98 प्रतिशत खराब हो चुके थे। बीते 15 दिनों से निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज में करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आना था, जिसके लिए फिल्म स्टार सोनू सूद और सहयोगियों ने फंड भी जुटा ली थी।

Tags

Next Story