indore bhopal metro : भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स को 'मेक इन इंडिया' के तहत किया जा रहा तैयार

इंदौर। एल्सटॉम (Alstom) द्वारा आज मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के तहत ( indore bhopal metro) भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए अपने पहले ट्रेनसेट की सफलतापूर्वक डिलीवरी कर दी गई है। इसका परिचालन अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा एमपीएमआरसीएल, जनरल कंसल्टेंट और एल्सटॉम की उपस्थिति में मॉक-अप कार का अनावरण 26 अगस्त, 2023 को स्मार्ट सिटी पार्क, भोपाल में किया गया था।
दूसरे ट्रेनसेट को भोपाल के लिए जारी किया जाएगा, जिसकी डिलीवरी 20 सितंबर, 2023 तक होने की उम्मीद है। ये ट्रेनें अत्याधुनिक तकनीक से परिपूर्ण हैं और बेहद कम वजनी हैं। यह भोपाल में 30 स्टेशन्स वाली 31 किमी लाइन और इंदौर में 29 स्टेशन्स वाली 31.5 किमी लाइन पर 80 किमी/घंटा की तेज़ रफ्तार से संचालित होगी। 3 कार कॉन्फिगरेशन ट्रेनसेट्स में से 27 ट्रेनसेट्स भोपाल के लिए होंगे, जबकि 25 ट्रेनसेट्स इंदौर के लिए होंगे। इन ट्रेनों में 50 यात्रियों के बैठने और 300 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS