Vande Bharat Express : नागपुर तक बढ़ी इंदौर-भोपाल वंदे भारत, विजयवर्गीय ने किया ट्वीट

Vande Bharat Express : नागपुर तक बढ़ी इंदौर-भोपाल वंदे भारत, विजयवर्गीय ने किया ट्वीट
X
इंदौर से भोपाल तक चलाई जा रही वंदे भारत ट्रेन के बारे में बड़ी खबर सामने आ रही है। जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जनता को बधाई देते हुए बताया है कि इंदौर-भोपाल वंदे भारत नागपुर तक के लिए बढ़ा दी गई है।

भोपाल। इंदौर से भोपाल तक चलाई जा रही वंदे भारत ट्रेन के बारे में बड़ी खबर सामने आ रही है। जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जनता को बधाई देते हुए बताया है कि इंदौर-भोपाल वंदे भारत नागपुर तक के लिए बढ़ा दी गई है। उन्होने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से जनता के सापेक्ष रखी है।

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा कि विगत दिनों इंदौर प्रवास पर आए माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मैंने इंदौर से भोपाल तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने का आग्रह किया है। माननीय रेलमंत्री जी ने मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया है और कल से ही वंदे भारत ट्रेन इंदौर से नागपुर तक जायेगी। इसके साथ ही उनने रेलमंत्री अश्विन वैश्णव का आभार व्यक्त करते हुए इंदौर वासियों को बधाई दी है।

Tags

Next Story