इंदौर : बाइक में घुस गया कोबरा, फिर ऐसे बची दो कारीगरों की जान

इंदौर : बाइक में घुस गया कोबरा, फिर ऐसे बची दो कारीगरों की जान
X
कंट्रोल रूम ने राऊ में रहने वाले सपेरे को खबर की। सपेरे इंदौर आए और खूब कोशिश से उस सांप को ढूंढ़ निकाला। पढ़िए खबर-

इंदौर। मोटर पंप का काम करने वाले दो कारीगर सिमरोल गए और काम के लिए वापस इंदौर आए। होटल ओम के पास जब मोटरसाइकिल खड़ी की, बाद में मालूम पड़ा कि मोटरसाइकिल में एक सांप घुसा हुआ है। कंट्रोल रूम को खबर दी गई।

कंट्रोल रूम ने राऊ में रहने वाले सपेरे को खबर की। सपेरे इंदौर आए और खूब कोशिश से उस सांप को ढूंढ़ निकाला। मालूम पड़ा कि कोबरा सांप है, जो कि काफी जहरीला होता है।

करीब एक घंटे की कोशिश के बाद सपेरे उस सांप को पकड़ पाए। कोबरा सांप को एक डिब्बे में बंद किया गया, पर सांप वापस बाहर आ गया। सपेरे ने जैसे-तैसे उसको फिर डिब्बे में बंद किया।

मोटर सायकल वाले इतने डर गए कि वहीं पर मोटर साइकिल को लॉक कर चले गए। वह इतना डर गए कि वापस अपने घर मोटर साइकिल से भी जाना मुनासिब नहीं समझा। भीड़ लगी तो, भीड़ से कहा कि सांप से ज़्यादा कोरोना खराब है, इसलिए भीड़ न लगाएं।

Tags

Next Story