Indore Crime Branch : हवालात से मुलज़िम लेकर भागने पर मजबूर हुए जवान, जानिए पूरा मामला...

Indore Crime Branch : हवालात से मुलज़िम लेकर भागने पर मजबूर हुए जवान, जानिए पूरा मामला...
X
मुलज़िम के जेल से भागने की खबरे तो आपने सुनी ही होंगी लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि जवानों को ही मुलज़िम को लेकर भागना पड़ा। दरअसल इंदौर शहर के क्राइम ब्रांच थाना में रविवार सुबह अचानक आग लग गई।

इंदौर। मुलज़िम के जेल से भागने की खबरे तो आपने सुनी ही होंगी लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि जवानों को ही मुलज़िम को लेकर भागना पड़ा। दरअसल इंदौर शहर के क्राइम ब्रांच थाना में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। जिसके बाद अफरातफरी मच गई , आग से कंप्यूटर और कुछ दस्तावेज जल गए। फ़ायर ब्रिगेड के आने तक पूरे थाना में आग फैल गई। आग लगने के वजह से क्राइम ब्रांच थाना में धुंआ भर गया और मुलजिम जोर-जोर से चिल्लाने लगे। जिसके बाद जवानों ने फ़ौरन उन्हें जेल स बहार निकलकर दूसरे थानों में शिफ्ट करना पड़ा। जब आग लगी उस समय थाने में चार से पांच मुलजिम थे। इन सभी को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया।

फ़ायर ब्रिगेड के एसआई के मुताबिक़ आग में शासकीय दस्तावेज, केस डायरी, कंप्यूटर को नुक़सान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। आग संभवतः शार्ट सर्किट के कारण लगी है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर समय रहते क़ाबू भी पा लिया।

Tags

Next Story