Indore Crime : लव जिहाद ! जबरन शादी कर मुस्लिम युवक ने की हिन्दू युवती के परिजनों से लाखों की डिमांड, इस्लाम कबूल करने का बनाया दबाव भी

Indore Crime : लव जिहाद ! जबरन शादी कर मुस्लिम युवक ने की हिन्दू युवती के परिजनों से लाखों की डिमांड, इस्लाम कबूल करने का बनाया दबाव भी
X
Indore Crime : इंदौर। इंदौर में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती को नौकरी दिलाने के बाद उससे जबरन शादी कर ली है। इसके बाद आरोपी की हिम्मत इतनी बढ गई कि उसने युवती के पूरे परिवार से जबरन वसूली के नाम पर लाखों रूपये की डिमांड की।

Indore Crime : इंदौर। इंदौर में एक और लव जिहाद (love jihad) का मामला (case) सामने आया है। आरोप है कि एक मुस्लिम युवक (muslim boy) ने हिन्दू युवती को नौकरी (job) दिलाने के बाद उससे जबरन शादी (marriage) कर ली है। इसके बाद आरोपी की हिम्मत इतनी बढ गई कि उसने युवती के पूरे परिवार से जबरन वसूली के नाम पर लाखों रूपये की डिमांड की। आरोपी ने यह भी शर्त रखी कि रकम नहीं दिये जाने पर पूरे परिवार को इस्लाम कबूल करना होगा।

आरोपी की करतूतों और धमकियों से पूरा परिवार सहम गया। हिम्मत करते हुए युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। युवती के पिता के बयान के आधार पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस अब इस पूरे मामले पर जांच करने की बात कह रही है।

मानसिक रूप से करता था प्रताडित

मिली जानकारी के अनुसार शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में पीडित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी इम्तियाज ने उनकी बेटी का ब्रेन वॉश करते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर शादी कर ली। आरोपी ने युवती के परिजनों से जबरन रिश्ता जोडते हुए अब 2 लाख रूपयों की डिमांड की है और यह भी धमकी दी है कि रूपयों का इंताजम नहीं होने पर पूरे परिवार को इस्लाम कबूल करना होगा।

आरोपी इम्तियाज एक आईटी कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करता है। आरोपी ने युवती के पिता को यह भी धमकी दी थी कि अगर उसे रूपये नहीं मिले तो वह उनकी बेटी की कीमत लगा देगा। परिवार का आरोप है कि आरोपी कई महीनों से इस परिवार को मानसिक रूप से प्रताडित कर रहा है। पुलिस में शिकायत के बाद उस पर कार्रवाई की जा रही है।



Tags

Next Story