इंदौर : पूर्व विधायक के खिलाफ FIR, केंद्रीय मंत्री का जन्मदिन मनाने जमा की थी भारी भीड़

इंदौर : पूर्व विधायक के खिलाफ FIR, केंद्रीय मंत्री का जन्मदिन मनाने जमा की थी भारी भीड़
X
पूर्व विधायक के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 188 में मामला दर्ज। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर लिया गया है। सुदर्शन गुप्ता के ख़िलाफ़ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है।

यह मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 188 में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल कल सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन मनाया था। इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों को जमा किया था। इस मामले में मल्हारगंज थाना प्रभारी ने पुष्टि की है।

बता दें केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में भारी भीड़ जुट गई। कमला नेहरू नगर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 2 हज़ार महिलाएं जुट गईं। शुरुआत में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई। फ़िर राशन भी वितरित किया गया। कुछ देर तक तो सबकुछ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ। बाद में हालात बिगड़ गए। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुए आयोजन में देखते ही देखते राशन के लिए लूट मच गई। लोग एक-दूसरे से राशन के पैकेट छीनने लगे। कोरोना संकट में लोगों को न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रहा और न किसी गंभीर हादसे के बारे में सोचा। 800 से ज़्यादा लोगों की भीड़ जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, राशन के पैकेट को लेकर आपस में भिड़ती रहीं। बमुश्किल पुलिस की मदद से मामला शांत हुआ।



Tags

Next Story