ईट राइट चैलेंज में इंदौर ने हासिल किया पहला पुरस्कार, मध्यप्रदेश के ये तीन शहर भी टॉप टेन में शामिल

भोपाल। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इंदौर को ईट राइट चैलेंज का पहला पुरस्कार दिया गया। पिछले दिनों देश के 168 शहरों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में इंदौर ने बाजी मारी और 5 बार स्वच्छता में आने के साथ-साथ ईट राइट चैलेंज में भी इंदौर पूरे देश में पहले स्थान पर रहा। मध्यप्रदेश के तीन शहर भोपाल, उज्जैन और जबलपुर भी टॉप टेन में स्थान हासिल करने में सफल रहे हैें। केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर के अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने यह पुरस्कार हासिल किया।
भोपाल को तीसरा पुुरस्कार
ईट राइट चैलेंज के टॉप टेन में भोपाल को तीसरा पुरस्कार मिला है जबकि उज्जैन पांचवा एवं जबलपुर सातवां स्थान हासिल करने में सफल रहे हैं। प्रदेश सरकार के प्रयास से इन जिलों के कलेक्टर्स द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच, मिलावटखोरों पर की गई कार्रवाई और कारोबारियों को दी गई समझाइश के परिणाम स्वरूप खाद्यान्न की गुणवत्ता भी सुधरने लगी, जिसके चलते यह महत्वपूर्ण पुरस्कार इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों को हासिल हुआ। इन जिलों से दिल्ली गए प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्री से यह पुरस्कार हासिल किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS