इंदौर : खराब पीपीई किट के कारण खतरे में जान, विरोध में उतरे डॉक्टर्स समेत पूरा स्टाफ

इंदौर। देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है। मध्यप्रदेश में भी संक्रमण की वजह से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इसी बीच इंदौर के एक अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी लापरवाही करने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि अस्पताल के डॉक्टर्स औए स्टाफ ने ही लगाया है। हॉस्पिटल में किट को लेकर के डॉक्टर ने विरोध प्रदर्शन किया है।
यह मामला एमटीएच हॉस्पिटल का है, जहां एक ही किट को रीयूज करने को लेकर डॉक्टर में आक्रोश है। डॉक्टर्स औए स्टाफ का आरोप है कि इलाज के दौरान सही सुरक्षा किट नहीं दी जा रही है।
बता दें एमटीएच हॉस्पिटल रेड केटेगरी का अस्पताल है, जहां कोरोना के संक्रमित मरीज़ों का होता है। ऐसे में एक ही किट को रीयूज करना डॉक्टर्स और स्टाफ की जान खतरे में पड़ सकता है। इसका विरोध करने डॉक्टर्स के साथ नर्सिंग स्टाफ़ भी विरोध में उतरा है।
बताया जा रहा है खराब पीपीई को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि- हर बार इसी तरह की किट और मास्क हमें दिए जा रहे हैं, हमें n95 मस्क भी नहीं दिए जाते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS