इंदौर में हथियारों से लैस बदमाश पकड़े गए, गैंगस्टर विकास दुबे से कनेक्शन की जांच शुरू

इंदौर। एसटीएफ ने अवैध हथियार सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 14 देसी पिस्टल, 9 मैगजीन बरामद की है। यूपी ये बदमाश यहां हथियार की अवैध खरीदी करने आए थे। पुलिस अब इनकी गैंगस्टर विकास दुबे से कनेक्शन की जांच कर रही है।
जानकारी मिली है कि हथियारशुदा आरोपी पुलिस को देखकर भाग रहे थे। लेकिन एसटीएफ की चुस्त टीम ने इन बदमाशों को चोरल तक पीछा करने के बाद आखिर पकड़ ही लिया।
सभी आरोपी यूपी के इलाहाबाद से यहां आए थे। बताया जा रहा है, वे वहीं के रहने वाले भी हैं।
गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर एमपी की पुलिस पहले से ही अलर्ट है। इसी बीच इन हथियारशुदा बदमाशों भी पुलिस की पकड़ में आए हैं। ऐसे में गैंगस्टर विकास दुबे से ही इन आरोपियों का भी तो कहीं कनेक्शन नहीं है? इस बात की बारीकी से जांच एसटीएफ के द्वारा किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS