Indore Metro: इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन हुआ , सीएम बोले- अगले सिंहस्थ में मेट्रो से उज्जैन जाएंगे भक्त

Indore Metro: इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन हुआ , सीएम बोले- अगले सिंहस्थ में मेट्रो से उज्जैन जाएंगे भक्त
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार शाम को इंदौर में मेट्रो ट्रेन को ट्रायल रन के लिए हरी झंडी दिखाई।

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार शाम को इंदौर में मेट्रो ट्रेन को ट्रायल रन के लिए हरी झंडी दिखाई। इसके बाद मेट्रो का सफर शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मुस्कराता हुआ, हंसता हुआ, खिलता हुआ इंदौर का मेट्रो सफर शुरू हो गया है। मेट्रो की सौगात के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि चलता रहे, दौड़ता रहे आगे बढ़ता रहे इंदौर। मुख्यमंत्री गांधी नगर डिपो के स्टेशन पर पहुंचे। वहां ट्रायल के लिए पूजन किया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर खुद कोच में बैठ गए।

उज्जैन सिंहस्थ में इंदौर से मेट्रो में बैठकर जाएंगे

सीएम छह किमी तक सफर तय कर सुपर कोरीडोर 3 स्टेशन पहुंचे और बाहर आकर सभी को इसके लिए बधाई दी। मेट्रो रेल के एमडी मनीष सिंह ने ट्रैक व अन्य कामों के बारे में सीएम को इंजन से ही बाहर का नजारा दिखाते हुए जानकारी दी। इससे पहले एक सभा में शिवराज सिंह ने कहा कि इंदौर ने टैंपो से अब मेट्रो का सफर तय किया है। यह नई परिवहन क्रांति है जो अमीर और गरीब के बीच की खाई भी पाट देगी। हर वर्ग इसमें सफर कर सकेगा। जो टूव्हीलर के खर्च से भी सस्ता पड़ेगा। मैं मेट्रो रेल के एमडी से कहना चाहता हूं कि 5 से 6 महीने में ही इसे यात्रियों के साथ चलाना शुरू कर दें। इंदौर से यह मेट्रो पीथमपुर और उज्जैन तक चलेगी। सर्वे चल रहा है और 2028 में आप उज्जैन सिंहस्थ में इंदौर से मेट्रो में बैठकर जाएंगे। यह मेरा संकल्प है।

इतनी तेजी से हुआ काम

6.3 किमी इंदौर मेट्रो का काम 484 दिन में पूरा

18 दिन में इंदौर मेट्रो ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन

5 माह में मेट्रो कोच बनवाए गए

भोपाल में ट्रायल रन 3 अक्टूबर को

एमडी मनीष सिंह ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के लिए विश्वस्तरीय उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। एडवांस क्वालिटी के कोच निर्मित किए गए हैं। राजधानी में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन के पहले सभी जरुरी काम पूरे कर लिए गए हैं। भोपाल में 3 अक्टूबर को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुभाष नगर तक ट्रायल रन के लिए तैयारी की जा रही है।

इंदौर को मिलाकर बनेगी मेट्रोपॉलिटन सिटी

सीएम ने कहा कि मेट्रो का यह ट्रायल लगातार चलेगा। इसके बाद आम लोग बैठ सकेंगे। उन्होंने इंदौर शहर को आसपास के शहरों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाए जाने की बात भी कही है। इसकी मांग सांसद शंकर लालवानी ने की थी।

एमडी मनीष सिंह की पूरी मेट्रो टीम को बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तारीफ की। उन्होंने कहा िक पिछली सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में पटक दिया था। लेकिन, हमने इसे युद्ध स्तर पर शुरू किया। इंदौर में 6.3 किमी का काम 484 दिन में पूरा कर लिया। 18 दिन में ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया और 5 माह में कोच बनवाए गए। एमडी मनीष सिंह की पूरी मेट्रो टीम को में बधाई देता हूं। सीएम ने कहा कि भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन सुविधा प्रारंभ करने के कार्य में संलग्न स्टाफ के सदस्य सराहना के पात्र हैं।


Tags

Next Story