Indore News : नही रुक रहा प्रदेश में दलित युवकों पर अत्याचार , अब दबंगों ने अगवा कर पीटा

Indore News : नही रुक रहा प्रदेश में दलित युवकों पर अत्याचार , अब दबंगों ने अगवा कर पीटा
X
इंदौर जिले के बड़ी खुड़ैल में एक दलित युवक सुमित मालवीय को अगवा कर लिया गया जिसके बाद उसे बुरी तरह पीटा गया ।

इंदौर । मध्य प्रदेश ( mpnews ) में लगातार दलित समाज ( dalit samaj ) के साथ दुराचार और मारपीट की खबरे आ रही है । जो कि कम होने का नाम ही नही ले रही है । ऐसी ही एक खबर प्रदेश के इंदौर ( indore news ) जिले से सामने आई है । इंदौर जिले के बड़ी खुड़ैल में एक दलित युवक सुमित मालवीय को अगवा कर लिया गया जिसके बाद उसे बुरी तरह पीटा गया ।

मोटर सुधारने के बहाने बुलाया

दरअसल हुआ यह कि मानसिक रुप से कमजोर दलित युवक सुमित मालवीय मोटर सुधारने का काम करता है। जिसे सोमवार को आरोपी शेख अजीज, शेख आजाद, शेख अजगर, शेख अस्सू, शेख अमजद आदी ने मोटर सुधारने के बहाने बुलाया और वही कैद कर लिया । जिसके बाद उन्होने युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसे लहूलुहान कर दिया ।

छोड़ने के बदले 3 लाख रूपए मांगे

जिसके बाद अगले दिन की सुबह आरोपी शेख अजीज, शेख आजाद, शेख अजगर, शेख अस्सू, शेख अमजद आदी ने दलित युवक के पिता को काॅल लगाया और छोड़ने के बदले 3 लाख रूपए मांगे । जो ना दे पाने पर उन्होने दलित युवक का मोबाइल छीन लिया । जिसके बाद इसकी सूचना अखिल भारतीय हलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को दी गई और इस मामले की रिपोर्ट की गई ।

बताया जा रहा है कि दलित युवक सुमित मालवीय के पिता महेश मालवीय की चुनावी और जमीन विवाद की रंजीश के कारण यह मारपीट की गई है । सूत्रो से पता लगा है कि इन्ही सब कारणों से सरपंच हाजी शेख अजीज से दलित युवक सुमित मालवीय के पिता महेश मालवीय का विवाद है ।


Tags

Next Story