Indore News : प्रेमी के शादी करने से मना करने पर युवती ने की आत्महत्या , जानें पूरा मामला

इंदौर । मध्य प्रदेश में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जो कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । इसी क्रम में एक खबर इंदौर से सामने आई है । जहां पर एक युवती के द्वारा आत्महत्या कर ली गई है ।
बताया जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या प्रेमी के द्वारा शादी से इनकार किए जाने के कारण की है । साथ ही आत्महत्या करने से पहले युवती ने अपनी सहेली को मैसेज भी किया है । उसमें युवती ने लिखा है कि वह बेहद तनाव में है । जिसके कारण वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर रही है । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का मोबाइल भी जप्त कर लिया है ।
युवती जिसका नाम अब्शिरा है
यह मामला इंदौर के खजराना क्षेत्र का है । जहां रहने वाली युवती जिसका नाम अब्शिरा पिता का नाम आजम के द्वारा बुधवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है । सूत्रों के हवाले से खबर है कि युवती किसी युवक से प्यार करती थी । युवक भी उसे पसंद करता था । लेकिन जब दो दिन पहले युवती के द्वारा युवक को शादी करने के लिए कहा गया तो युवक ने मना कर दिया ।
युवती ने अपनी सहेली को मैसेज भी किया
इससे युवती को बेहद धक्का लगा और वह बुरी तरह से दुखी हो गई और स्वयं को कमरे में बंद कर लिया । आत्महत्या करने से पहले युवती ने अपनी सहेली को मैसेज भी किया था । जिसमें लिखा था कि वह बेहद दुखी है और तनाव में भी है , जिसके कारण आत्महत्या करने जा रही है ।
इसकी सूचना पड़ोसी एवं पुलिस को दी
आपको बता दे कि युवती के पिता आजम की किराने की दुकान है । जब युवति के द्वारा फांसी लगाई गई तो माता और पिता दोनों ही दुकानों पर थे । वह जैसे ही वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी फांसी के फंदे से लकी हुई है । इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पड़ोसी एवं पुलिस को दी ।
पुलिस के द्वारा मौके में पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है। युवती के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है । पुलिस के द्वारा अब्शिरा का मोबाइल भी ले लिया गया है । जिसमें उसने अपनी सहेली को मैसेज किया है । बताया जा रहा है कि अब पुलिस इस मामले में सहेली का बयान लेगी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS