Indore News : इंदौर स्मार्ट सिटी की कैटेगरी मे देशभर में अव्वल , जीते 6 पुरस्कार

इंदौर । मध्य प्रदेश ( MPNEWS ) के लिए एक खुशखबरी की बात सामने आई है । प्रदेश के इंदौर ( INDORE NEWS ) ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है । इंदौर को स्मार्ट सिटी ( smart city category ) की 6 कैटेगरी में पुरस्कार मिला है । देश भर में सबसे ज्यादा पुरस्कार इंदौर को ही मिले हैं । जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात के सूरत पर अहमदाबाद शहर हैं । इंदौर को यह पुरस्कार नदियों को साफ करने , कचरे से सीएनजी बनाने और वायु प्रदूषण को कम करने की जैसे कामों के लिए दिए गए हैं ।
यही नहीं सबसे महत्वपूर्ण तो यह है कि इस बार की स्मार्ट सिटी नेशनल कांफ्रेंस इंदौर में ही आयोजित की जा रही है । इसका आयोजन 27 सितंबर को इंदौर में होना है और इस कांफ्रेंस में द्रोपदी मुर्मू के हाथों शहर के मेयर पुष्प मित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी इस उपलब्धि के लिए पुरस्कृत होने जा रहे है ।
शहर को मिली इस उपलब्धि के बाद मेयर पुष्पमित्र भार्गव का कहना है कि यह उपलब्धि इंदौर की शहर की जनता की उपलब्धि है । वहीं इसके असली हकदार है । शहर की जनता की सहभागिता से ही लगातार इंदौर को यह सफलता मिलती आई है और स्वच्छता में भी इंदौर सातवीं बार सरताज होगा ।
यह छह पुरस्कार इंदौर द्वारा कान्हा नदी के आसपास कृष्णपुरा छत्री से रामबाग ब्रिज तक बने रिवर फ्रंड, वेल्यू कैपिटल फाइनेसिंग, गोबरधन बायो सीएनजी प्लांट, अहिल्या वन, वर्टिकल गार्डन व एयर क्वालिटी में सुधार,सरस्ती व कान्ह नदी रिवर प्रोजेक्ट,कोविड इनोवेशन श्रेणी के लिए हासिल किए गए हैं । यही नहीं प्रदेश के लिए अन्य शहरों में भी पुरस्कार जीते हैं । इस क्रम में भोपाल को हैरिटेज बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के लिए पुरस्कार दिया गया है । साथ ग्वालियर और सागर को इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम श्रेणी में सफलता मिली है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS