Indore News: कालीचरण महाराज ने दिया एक बार फिर विवादित बयान , लव जियाद की शिकार युवतियों के लिए बताया अनोखा नुस्खा

Indore News: कालीचरण महाराज ने दिया एक बार फिर विवादित बयान , लव जियाद की शिकार युवतियों के लिए बताया अनोखा नुस्खा
X
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज ने सोमवार को इंदौर में एक बार फिर विवादित बयान दिया है । जिसके कारण वह दोबारा सुर्खियों में आ गए हैं।

इंदौर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज ने सोमवार को इंदौर में एक बार फिर विवादित बयान दिया है । जिसके कारण वह दोबारा सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार कालीचरण महाराज ने लव जेहाद में फसी युवतियों और महिलाओ को वापस लाने के लिए अनोखा नुस्खा बताया है।

क्या बोले कालीचरण महाराज

सोमवार को इंदौर में एक कार्यक्रम मे शामिल हुए कालीचरण महाराज ने लव जिहाद में फंसी युवतियों और महिलाओं को वापस लाने के लिए अनोखा नुस्खा बताकर विवादित बयान दे दिया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए लव जिहाद को रोकने के नुस्खे पर कालीचरण महाराज ने अजीब सलाह दे डाली और कहा कि सुअर के दांत को पानी में डूबोकर लव जिहाद की शिकार महिलाओं और युवतियों को पिलाए । कालीचरण महाराज यही नही रुके उन्होने आगे कहा कि लव जिहाद में फंसी महिलाओं व युवतियों के सबसे पर धागे-ताबिज आदि हटा देना चाहिए। इसके बाद उन्हें सुअर के दांत का पानी पिलाने से पीड़िता महिला पर किए गए टोने टोटके का असर ख़त्म होता है। साथ ही उन्होंने लव जिहाद के ख़िलाफ़ काम कर रहे बचाव कार्यकर्ताओं और महिला पुलिसकर्मियों को अपने पास सुअर का दांत रखने की सलाह भी दी।

हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदुओं को एक हो जाना चाहिए

कालीचरण महाराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए आगे कहा कि हिंदुओं में जो सड़ा हुआ जातिवाद फैला हुआ है, है महाकाल इसका नाश कीजिए। हिंदू जब तक एक होकर वोट बैंक नहीं बनता तब तक इन सुवरो की औलादों का कांड चलता रहेगा। तांडव महाकाल का होना चाहिए।कुकर्मियों का नही होना चाहिए। हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदुओं को एक हो जाना चाहिए। जो राज्य के करता है वह राज्य के हिसाब से अपना वर्जन देते हैं। जो हिंदू हित की बात करें उसी को मतदान करें ।जो सीता राम बोलेगा वही देश पर राज करेगा। मुसलमानों ने 5 लाख मंदिर में तोड़फोड़ की ही वह मंदिर हमे वापस करे। गौ हत्या पर कानून बनाना चाहिए लव जिहाद और धर्मांतरण कानून बनना चाहिए। ज्ञानवापी को लेकर उन्होंने कहा कि वह तो हमारी ही है और हमारी ही रहेगी उज्जैन के महाकाल मंदिर को भी तोड़ कर फेंक दिया था1265 में 500 साल तो यंहा मन्दिर ही नही था।

Tags

Next Story