Indore News : जैल से रिहा हुए कैदी ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन , वीडियो हुआ वायरल

इंदौर । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है ष जिसको लेकर नेताओं के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है जो कि आम बात है । लेकिन जब जेल से छूटे कोई कैदी के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जाए तो लोग हैरत में पड़ जाते हैं । ऐसा ही कोतूहल है तब पैदा हुआ जब वायरल वीडियो में लोगों ने जेल से छूटे कैदी का शक्ति प्रदर्शन देखा है ।
दरअसल हुआ यह था की इंदौर जेल में कैद हत्या के मामले में सजा काट रहे आरोपी शेलू जायसवाल की 22 कैदियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर सजा माफ की गई थी ष इसी के तहत वह रिहा हुआ था लेकिन इसी रिहाई के समय उसके द्वारा इंदौर की सेंट्रल जेल के प्रतिबंधित इलाके में कार में बैठकर बाहर निकलने का वीडियो वायरल हो गया । वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसके समर्थक बाहर फूलों का हार लिए खड़े हैं और इन समर्थकों में पूर्व विधायक गोपी नीमा के घर पर हमला करने वाला अपराधी भी है ।
उसके समर्थकों द्वारा बैकग्राउंड में हीरो वाला म्यूजिक भी बजाया जा रहा है । साथ ही जिस कार से रहा मुजरिम निकल रहा है उसकी नंबर प्लेट में विधायक लिखा हुआ है । जैसे ही वह वहां से इंदौर की सड़कों में निकला तो उसके साथ गाड़ियों का एक लंबा काफीला निकल पड़ा । जिनका स्वागत जगह जगह पर ढोल नगाड़ों से किया जा रहा है । ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करके लोटा हो ।
दरअसल शेलू को एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी लेकिन उसकी सजा 15 अगस्त में 22 कैदियों के साथ माफ कर दी गई ष इसके बाद उसने यह शक्ति प्रदर्शन दिखाया है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS