Indore News : प्राइवेट हॉस्पिटल ने दलित मज़दूर के शव को बनाया बंधक , जानें पूरा मामला

Indore News :  प्राइवेट हॉस्पिटल ने दलित मज़दूर के शव को बनाया बंधक , जानें पूरा मामला
X
एक खबर इंदोर ( indore news ) से सामने आ रही है । जहां पर प्राइवेट हॉस्पिटल ( private hospital ) के द्वारा दलित मज़दूर के शव को बंधक बनाया बनाया गया है । यह बंधक परिजनों द्वारा अस्सी हजार रुपए का बिल नही जमा कराए जाने पर बनाया गया है ।

इंदोर । प्रदेशभर मे लगातार हॉस्पिटल ( hospital ) की मनमानी की खबरे सामने आ रही है । जो कि मानवता को भी शर्मसार कर देती है । ऐसी ही एक खबर इंदोर ( indore news ) से सामने आ रही है । जहां पर प्राइवेट हॉस्पिटल ( private hospital ) के द्वारा दलित मज़दूर के शव को बंधक बनाया बनाया गया है । दलित मज़दूर के शव को बंधक परिजनों द्वारा अस्सी हजार रुपए का बिल नही जमा कराए जाने पर बनाया गया है । जिसके बाद दलित नेता मनोज परमार साथियों के साथ हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गए है और हॉस्पिटल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है ।

इलाज के दौरान कल सुबह 11 बजे मज़दूर की मृत्यु हो गई थी

दरअसल हुआ यह की ग्राम हरसोला निवासी मज़दूर देवकरण बागरी को साप ने काट दिया था जिसके चलते 7 दिन पूर्व मेडी प्लस हॉस्पिटल बापट चौराहा इन्दौर में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान कल सुबह 11 बजे मज़दूर की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद परिजनों द्वारा जब अस्सी हजार रुपए का बिल नही जमा कराया गया तो इसके एवज में मज़दूर के शव को हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा जब्त कर लिया गया। आज मृत्यु के दूसरे दिन भी मज़दूर का शव पैसों के कारण परिजनों को नही सौपा गया है । जिसके कारण दलित नेता मनोज परमार साथियों के साथ अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए है और हॉस्पिटल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है ।



Tags

Next Story