indore news : अश्लील वीडियों बनाते पकड़ा गया पी टी टीचर , पुलिस ने लिया हिरासत में

इंदौर क्राइम न्यूज़: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक घटिया घटना सामने आई है । जहां अश्लील वीडियो की शूटिंग करने वाले एक युवक का पर्दाफाश हो गया है। लड़की ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एएफआईआर दर्ज कराई है । आरोपी युवक एक इंटरनेशनल स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर है।
पुलिस से बात करते हुए इस लड़की ने बताया है कि 31 जुलाई की रात, जब मैं बाथरूम में गई, तो उसने रोशनदान से देखा और एक मोबाइल कैमरा मेरी ओर कर दिया । उसी समय मुझे लगा कि वहां किसी का हाथ कांप रहा था जिससे मैं डर गयी और घबरा गयी व चिल्लाने लगी । जब मैं चिल्लाई तो आरोपी भाग गया। मैं बाहर गयी तो देखा कि पड़ोस में अनमोल ओसवाल रहता है। उसने छुप कर मेरा वीडियो बना लिया है ।
पीड़िता ने कहा आगे कहा कि आरोपी को ऐसी हरकतें करने के लिए पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसने उस पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। लड़की ने यह भी कहा कि एक बार उसके पिता बाथरूम में थे, तो भी वह आया था । उस समय, हमें इसमें कोई संदेह नहीं था कि उसके मन में क्या था।
इस घटना के बाद परिवार के लोग संदिग्ध को पकड़कर थाने ले गए । थाने में काफी देर तक हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की । पुलिस ने बताया कि अनमोल का सेलफोन जब्त कर लिया गया है। फिलहाल उसके मोबाइल फोन पर कोई अश्लील वीडियो नहीं मिला है ।
बता दें, संदिग्ध अनमोल ओसवाल के पिता रेडियो स्टेशन टीआई हैं और मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहते हैं। पीड़िता के पिता साइबर पुलिस बल में हैं। लड़की ने इंजीनियरिंग से स्नातक किया है और वर्तमान में एमपीपीएससी की तैयारी कर रही है। आरोपी पीड़िता के घर के पास पड़ोस में ही रहता है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS