MP News :पिछले 24 घंटों में रिकॉर्डतोड़ बारिश, प्रदेशभर में जनजीवन अस्त व्यस्त

MP  News :पिछले 24 घंटों में रिकॉर्डतोड़ बारिश, प्रदेशभर में जनजीवन अस्त व्यस्त
X
बारिश के लगातार होने के कारण यशवंत सागर डेम के सभी 6 गेट खोल दिए गए है । आप को बता दें कि इंदौर के करीब हातोद व यशवंत सागर के पास के सभी गांवों में पानी भर गया है।

इंदौर । मध्य प्रदेश में हर जगह बारिश का दौर जारी है जिससे प्रदेश भर में कई जिलों में भारी नुकसान होने की खबर है । जिससे प्रदेश में जगह जगह जलभराव हो गया है । सड़कें और गलियां भारी बारिश की वजह से जलमग्न हो गई हैं। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इससे खबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिला है औऱ साथ ही बुरहानपुर जिले में छुट्टी घोषित कर दी गई है । लगातार हो रही बारिश के चलते इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है । साथ ही नागदा उन्हेल खाचरोद की की सड़क पर नदी जैसे हालात है ।

साथ ही नेमावर पुलिस ने अनाउंसमेंट के जरिए लोगो को अलर्ट किया है वहां तेज बारिश जारी है । फिलहाल नर्मदा का जल स्तर 8.83.है। मंदसौर जिले के शामगढ़ व छायन गांव के बिच पड़ने वाली पुलिया पर पानी बहने के बावजूद भी अपनी जान जोखिम मे डालकर बाइक सवार निकल रहे है ऐसे मे हादसों का अंदेशा बना हुआ है कभी भी हादसे के शिकार यहाँ से गुजरने वाले लोग हो सकते है ।

इंदौर शहर (Indore) में शुक्रवार शाम से ही हो रही तेज बारिश (Heavy Rain) की वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। ये बारिश लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई है। सड़कें और गलियां भारी बारिश की वजह से जलमग्न हो गई हैं। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इससे कई लोगों के घर में पानी घुस गया है तो कई लोगों की गाड़ियां पानी में बह गई है। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए है। इतना ही नहीं इंदौर में तेज बारिश का सिलसिला आज भी लगातार जारी है।

लगातार जारी बारिश के कारण बागली क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर है। जिसकी वजह से चापड़ा बागली मार्ग एवं इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग आवागमन बंद है। आवगमन कब सुचारु रूप से शुरू हो पाएगा अभी कहां नहीं जा सकता है, क्योंकि अभी भी लगातार बारिश जारी है।

सभी 6 गेट खोल दिए गए

साथ ही बारिश के लगातार होने के कारण यशवंत सागर डेम के सभी 6 गेट खोल दिए गए है । आप को बता दें कि इंदौर के करीब हातोद व यशवंत सागर के पास के सभी गांवों में पानी भर गया है। जलस्तर बढ़ने के चलते यशवंत सागर डैम के सभी 6 गेट खोलने पड़े हैं। जिसके बाद इस डैम से आगे आने वाले गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है । इसके बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में है औऱ कोई अप्रिय घटना होने पर तुरंत कार्यवाही के लिए तैयार है ।

Tags

Next Story