इंदौर : कांग्रेस के सामने घुटनों पर अफसर, सरकार ने किया तबादला

इंदौर। धरना दे रहे कांग्रेसी नेताओं के सामने घुटने पर बैठने वाले अफसरों का तबादला कर दिया गया है। दरअसल पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के राशन वितरण कार्यक्रम में लोगों की भीड़ इकट्ठी करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राजबाड़ा पर कांग्रेस धरने पर बैठी थी। इस दौरान एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी बात करते हुए घुटने के बल बैठ गए। इसके बाद मामला गरमा गया।
शनिवार सुबह कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला और विशाल पटेल देवी अहिल्या प्रतिमा उद्यान में धरने पर बैठे थे, तभी प्रशासनिक अफसर उनसे चर्चा करने पहुंचे और धरना खत्म करने की बात कही। इस दौरान एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी बात करते हुए घुटने के बल बैठ गए। बात भोपाल तक पहुंची तो देर रात सरकार ने दोनों अफसरों का तबादला कर दिया। इससे पहले कलेक्टर मनीष सिंह ने भी घुटने पर बैठने के मामले में एसडीएम को नोटिस दिया था। इधर, बिना अनुमति धरना दे रहे विधायकों जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल व शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल पर धारा 188, 34 में केस दर्ज किया है।
इस मामले में एसडीएम शर्मा ने सफाई दी। बोले कि उन्हें पीठ में दर्द की समस्या है। वह बैठकर ही बात कर रहे थे। जब उठने लगे तो पहले घुटने पर आए और फिर खड़े हुए। सरवाइकल के कारण सीधे खड़े होने में समस्या आती है। उसी दौरान विधायकों ने कुछ कहा तो वे जवाब देने के लिए चंद सेकंड रुके थे।
वहीं एसडीएम शर्मा के घुटने के बल बैठने के मामले में भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा- 'यह तरीका गलत है। एसडीएम को इस तरह बैठने और कांग्रेस नेताओं से मान-मनुहार करने की बजाय कार्रवाई करना था।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS