इंदौर : पुलिस ने की लुटेरों की फोटो जारी, हथियारों की नोक पर लूटा बैंक

इंदौर : पुलिस ने की लुटेरों की फोटो जारी, हथियारों की नोक पर लूटा बैंक
X
पिस्टल और चाकू से लैस होकर आए बदमाश बैंक से डेढ़ मिनट में 5.35 लाख रुपये लूटकर हुए थे फरार। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। शहर के व्यस्ततम इलाके परदेशीपुरा में शुक्रवार दोपहर एक्सिस बैंक में हुई डकैती के मामले में सुराग पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने संदिग्धों के फोटो पुलिस ने जारी किए हैं। पिस्टल और चाकू से लैस होकर आए बदमाश बैंक से डेढ़ मिनट में 5.35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

कल परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में थाने से सिर्फ आधा किलोमीटर दूर 5 लाख 35 हज़ार की लूट हुई थी। इस वारदात ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लूट की घटना दोपहर बाद 2.36 बजे परदेशीपुरा चौराहा स्थित एक्सिस बैंक में हुई। यहां 11 कर्मचारी व गार्ड नियमित कार्य कर रहे थे। अचानक चार नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे। हथियार देख सुरक्षाकर्मी शुभम ने उन्हें रोकना चाहा तो उसे धक्का देकर गिरा दिया। उन्होंने स्टाफ को गोली मारने की धमकी दी।

शाखा प्रमुख श्रुति अशोक गाजरे के मुताबिक, बदमाश महिलाओं (स्टाफ) को भी गालियां दे रहे थे। हरे चेक्स की शर्ट पहने एक बदमाश उनके कैबिन में आया और चाकू दिखाकर हाथ ऊपर करके खड़ा होने को कहा। डर के कारण श्रुति ऊपर हाथ करके खड़ी हो गईं। तब तक दूसरा बदमाश कैशियर के पास पहुंच गया। उसने वैष्णवी को चाकू दिखाया और बाहर निकलने का इशारा किया। वैष्णवी ने नोटों के बंडल छोड़े और रोते हुए पीछे की तरफ भागी। बदमाशों ने एक थैली में रुपये भरे और भाग गए।

वारदात को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी थी पुलिस।

Tags

Next Story