इंदौर : युवक को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर दो गिरफ्तार

इंदौर : युवक को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर दो गिरफ्तार
X
61 हजार रुपये के लेने देन के चलते यह मारपीट की गई। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में गुंडे और बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है। गुंदगर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंदौर के सिरपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक रितेश भाटिया का बताया जा रहा है। विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक रितेश भाटिया को अंकित, वैभव और प्रिंस ने पहले युवक को कार में बैठाया और उसे बंधक बनाकर सिरपुर क्षेत्र में लेकर गए, जहां सभी युवकों ने रितेश के साथ जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि 61 हजार रुपये के लेने देन के चलते यह मारपीट की गई है।

इस दौरान मारपीट का वीडियो भी बना लिया गया और इस वीडियो को रितेश के पिता और अन्य परिजनों को भेजा गया और पैसे देने के लिए दबाव बनाया गया। उसके बाद रितेश भाटिया के पिता ने युवकों को फोन लगाकर पैसे देने की बात कही। तब युवकों ने उसे विजय नगर क्षेत्र में छोड़ा और फिर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित युवक को लेकर उसके पिता विजय नगर थाने पर पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिफ्तार कर लिया। वहीं अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story