In Pics: इंदौर की कीर्ति चौधरी इस टीवी शो पर दिखाएंगी अपना जलवा, रानी मुखर्जी के साथ फिल्म में भी कर चुकी हैं काम

Madhya Pradesh News: इंदौर। अपने टैलेंट के जरिए टेलीविजन में इंदौर का नाम रोशन कर रही एक्ट्रेस कीर्ति चौधरी जल्द ही स्टार प्लस के टीवी शो 'बातें कुछ अनकही सी' में नजर आ रही हैं। इसमें कीर्ति मेन लीड कैरेक्टर मोहित के अपोजिट हैं अपने इस नए शो के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कीर्ति ने कहा कि, यह शो मेरे लिए भगवान का दिया दिवाली गिफ्ट है। मैं दीपावली सेलिब्रेट करने के लिए इंदौर आई हुई थी और घर से ऑडिशन के लिए एक 30 सेकंड का क्लिप बनाकर भेजा था। शो से जुड़े लोगों को वह क्लिप पसंद आई और फिर मुझे मुंबई बुला लिया गया।
कीर्ति चौधरी ने बताया कि, इस शो के प्रोड्यूसर राजन शाही हैं, जो 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलता है' जैसे शो के भी प्रोड्यूसर भी हैं। इस शो की भी टीआरपी लगातार अच्छी बनी हुई है। राजन शाही और स्टार की टीम के साथ काम करने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। मैंने अभी तक जितने भी शो किए हैं, सबमें कुछ नया सीखने को मिला है। मेरा मानना है कि, एक्टर की लाइफ में लर्निंग प्रोसेस कभी खत्म नहीं होती है। हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS