Vegetable Rate increased: आम जनता को महंगाई की मार ! सब्जियों की कीमत में हुआ जबरदस्त उछाल, टमाटर 100 और धनिया 150 के पार

इंदौर :देश भर में इन दिनों महंगाई के चलते आम जानत की थाली से खाने का स्वाद गायब हो गया है। लगातार बढ़ रहे सब्जियों के भाव ने जनता की कमर तोड़कर रख दी है। जहां एक तरफदैनिक जरूरतों की चीजों के दाम रोजाना बढ़ रहे है तो दूसरी ओर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर का भाव तो ऐसा हो गया है कि कुछ दिनों में सुनार के दुकानों पर मिलेंगे। जी हां खुदरा बाजार में टमाटर का भाव 100 रुपए के पार पहुंच चुका है। लगातार बढ़ रहे भावको देखकर लग रहा है कि कुछ दिनों में टमाटर सोनार की दुकान में मिलेगी।
धनिया 150 और मिर्च 80 रुपये किलो बिकी
दरअसल, हर साल टमाटर की फसल के समय टमाटर सस्ता हो जाता है और जैसे ही बरसात शुरू होती है तो टमाटर की फसल खत्म हो जाती है और टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं। जिससे दुकानदार और ग्राहक के साथ हर किसी पर असर पड़ता है। होल सेल में टमाटर 70 से 80 रुपये और रिटेल में 100 रुपये किलो बिक रहा है। प्रदेश की सबसे बड़ी देवी अहिल्याबाई होलकर चोइथराम सब्जी मंडी में दो सप्ताह के दौरान टमाटर के दामों में जोरदार उछाल आया है। तो वही धनिया की कीमत भी आसमान छू रही है। हाल ही में इंदौर में दनिया की कीमत 150 पहुंच गई है, तो वही मिर्च 80 रुपये किलो बिक रही है।
बारिश की वजह से बढे सब्जी के दाम
मंगाई को लेकर व्यापारियों ने कहा बीते दो-तीन दिनों में इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में हुई वर्षा की वजह से खेतों में पानी जमा हो गया है। इससे धनिया खराब हो गया है। आपूर्ति रुकने से मंडी में इसके दाम बढ़ने लगे हैं।सोमवार को चोइथराम थोक थोक मंडी में धनिया 70-90 रुपये प्रति किलो तक बिका जो खेरची में गुणवत्ता के अनुसार 150 से 200 रुपये किलो तक बेचा गया। तो वही हरी मिर्च की आवक भी बेहद कमजोर रहने से इसके दामों में भी जोरदार उछाल देखा गया। थोक मंडी में हरी मिर्च 40 से 60 रुपये प्रति किलो तक बिकी। आम उपभोक्ताओं को खेरची बाजार में यही हरी मिर्च 70 से 80 रुपये किलो के दाम पर बेची जा रही है।
मांग बढ़ने की वजह से कीमतों में आई उछाल
टमाटर की बढ़ती कीमत को लेकर थोक कारोबारी इमरान राइन ने कहा कि भीषण गर्मी और लू की वजह से कई राज्यों में टमाटर के पौधे झुलस गए थे। बीते दिनों से थोक मंडी में राजस्थान और महाराष्ट्र से आवक हो रही थी। ऐसे में 15-20 दिनों से टमाटर महंगा ही बिक रहा था। अब राजस्थान से भी माल की आवक रुक गई है। सिर्फ महाराष्ट्र से ही टमाटर आ रहा है। सांगनेर का टमाटर अच्छी क्वालिटी का होता है. जिसकी वजह से ज्यादा दाम में बेचा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS