bhopal news : विभिन्न आपदाओं से निपटने की दी गई जानकारी, होमगार्ड लाइन में आपदा मित्र प्रशिक्षण

भोपाल। होमगार्ड लाइन (homegarud line) में आपदा मित्रों के चल रहे प्रशिक्षण (training) में विभिन्न प्रकार की आपदाओं से भली-भांति निबटने (practices) के लिए विस्तार से जानकारी (knowlege) दी गई। प्रशिक्षण जिला सेनानी भोपाल राम कुमार शर्मा (ramkumar sharma) के नेतृत्व में दिया जा रहा है। एनडीआरएफ 11 वीं बटालियन की टीम ने आपदा प्रबंधन के विषय में बताया।
प्रशिक्षण में नेचुरल, केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूकिलियर सभी प्रकार की आपदाओं से बचाव व राहत पहुँचाने के संबंध में जानकारी दी गई। बाढ़ से निबटने के लिए बोट तैयार करना, चलाना, विभिन्न प्रकार की आपदाओं में सावधानियां बरतना, बचाव राहत, सीपीआर चोकिंग क्लियर करना, भूकंप और आगजनी में आपदा प्रबंधन आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS